हिंदी शायरी (Hindi Shayari): अच्छा लगता है तेरे साथ चलना

कुछ भी न मिले मुझे तुमसे तब भी कोई बात नही,
क्यों कि मेरे लिए तेरा होना काफी है।।

तेरा होना ही जिंदगी का एक किस्सा है मेरा,
तेरा होना ही एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरा प्यार सिर्फ शब्दों से नहीं,
अपनी रूह से पूछ रूह का रूह तक का रिश्ता है मेरा।।

अब क्या कहूँ तुम्हारे बारे में
तुम्हारे साथ खामोश भी रहूँ तो बात हो जाती है क्योंकि,
तुम में, तुम से तुम पर ही मेरी जिंदगी पूरी हो जाती है।।

कोई शब्द नही है तुम्हारी कमी को पूरा करने के लिए,
बस अधूरा लगता है तेरे बिना।।

संपूर्ण तो होगा ही प्रेम,
जिसने बिन फेरों का आपको अपना मान लिया
मतलब उसने प्रेम में अग्नि से पहले ईश्वर को साक्षी मान लिया।।

अच्छा लगता है,
अच्छा लगता है तेरे साथ चलना,
अच्छा लगता है तेरे साथ रुकना,
अच्छा लगता है तेरे साथ ठेहरना,
अच्छा लगता तुझसे बात करना,
तुझसे लड़ना, प्यार करना
अच्छा लगता है।।

Similar Posts