CISF Constable Driver Bharti: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का मौका, सीआईएसएफ ने कांस्टेबल(ड्राइवर) के पदों की भर्ती के लिए भारतीय पुरुष नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार सीआईएसएफ ने 10वीं पास कांस्टेबल(ड्राइवर) के 441 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी 2023 बताई गई है, CISF Constable Bharti में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ द्वारा रखे मापदंडो के अनुसार जल्द से जल्द आवेदन करें
CISF Constable Bharti: सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती
संस्था का नाम | केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल |
पदों के नाम | कांस्टेबल |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
कुल पद | 441 पद |
नौकरी का संस्थान | आल इंडिया |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 22 फरवरी 2023 |
चयन: CISF Constable Bharti में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर पे आधारित परीक्षा (ओएमआर) होगी उसके बाद शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी), शारीरिक मापदंड परीक्षा टेस्ट (पीईटी), लिखित परीक्षा और अंत में मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जायेगा
शैक्षिक योग्यता:
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार के पास भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन या लाइट मोटर वाहन या फिर गियर के साथ मोटर साइकिल चलने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए
वेतन: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के वेतनमान में वेतन 21,700 रूपये प्रतिमाह से 69,100 रूपये प्रतिमाह रखा गया है प्लस जिसमे समय-समय पर सामान्य और स्वीकार्य भत्ते भी शामिल होने
आवेदन शुल्क
1. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के लिए 100 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है
2. एससी / एसटी और अन्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में छुट दी गई है
आवेदन शुल्क जमा करने लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग या फिर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान के मध्यम से किया जा सकता है
आयु सीमा: सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती के पदों की भर्ती के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष रखी है
सीआईएसएफ ड्राइवर भर्ती में आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार सीआईएसएफ भर्ती में आवेदन 22 फरवरी 2023 से पहले सीआईएसएफ की ऑफिसियल वेबसाइट www.cisfrectt.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की पर्किर्य के बाद आगे की चयन पर्किया के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकल दें
Durgesh kumar maurya gram prihawan post teriyaki sandila digital hard oil pin code 241304