ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020 (Gramin Dak Sevak GDS Bharti 2020)

Indian Post Gramin Dak Sevak Bharti 2020-21: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020 ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नॉर्थ ईस्ट सर्कल में 948 पदों के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती (Gramin Dak Sevak Jobs) के पदों पे बंपर भर्ती निकाली हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार भारतीय डाक विभाग डाक सेवक (GDS) के पदों पे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11 दिसंबर 2020 रखी गई है, इच्छुक उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के सभी मापदंडो के अनुसार जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन कर  सकते हैं

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020 (Gramin Dak Sevak Bharti 2020-21)

संस्थान का नाम भारतीय डाक सेवा
पद का नाम ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
कुल पद 948 पद
GDS में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2020

ग्रामीण डाक सेवक में पदों का विवरण

  EWS (आर्थिक रूप से कमजोर): 92 पद

OBC (ओ.बी.सी वर्ग): 35 पद

  PWD-A (विकलांग वर्ग): 2 पद

PWD-B (विकलांग): 4 पद

PWD-C (विकलांग): 5 पद

PWD-DE (विकलांग): 1 पद

SC (एससी वर्ग): 100 पद

ST (एसटी वर्ग): 349 पद

UR (सामान्य वर्ग): 336 पद

ग्रामीण डाक सेवक में शैक्षिक योग्यता (GDS Educational Qualification)

1. ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak Post) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से या बोर्ड से गणित और इंग्लिश सब्जेक्ट्स के साथ 10वीं पास होना चाहिए

2. साथ ही ने 10वी तक लोकल भाषा पढ़ी होनी चाहिए

3 उम्मीदवारों को 60 दिनों का बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग कोर्स सर्टिफिकेट किया होना चाहिए

4. साथ ही उम्मीदवारों को साइकिल चलानी आनी चाहिए

आयु सीमा (Age Limit)

1. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020 (Gramin Dak Sevak GDS Bharti 2020) के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 12.11.2020 तक न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।

2. ओ.बी.सी वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 03 वर्ष की छुट दी गई है और

3. एस.सी/एस.टी वर्ग (SC/ST) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 05 वर्ष की छुट दी गई है,

4. विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छुट रखी गई है

5. विकलांग वर्ग के साथ ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 13 वर्ष की छुट और

6. विकलांग वर्ग के साथ एस.सी/एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छुट रखी गई है

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती नियम (GDS)

1. इच्छुक उम्मीदवार के पास बेसिक कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए और साथ ही कम से कम 60 दिनों का कंप्यूटर ट्रेनिंग सर्टिफ़िकेट होना चाहिए

2. सामान्य वर्ग और ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए रखा गया है

3. उम्मीदवारों का चयन ऑटोमेटेड जनरेटेड मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा

4. 10वी पास के अंकों के आधार पर चयन किया जायेगा

5. उच्च शैक्षिक योग्यता के आधार पर कोई भी महत्व नहीं दिया जायेगा

6. उम्मीदवारों को एक जैसे अंक मिलने में उम्मीदवारों की मेरिट जन्मदिन (योग्यता के रूप में उच्च आयु), एस.टी महिला, एस.सी महिला, ओ.बी.सी महिला, सामान्य वर्ग महिला, एस.टी पुरुष (अनुसूचित जनजाति), एस.सी पुरुष, ओ.बी.सी पुरुष, सामान्य वर्ग पुरुष के आधार पर किया जायेगा

अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक करें: appost.in/gdsonline

GDS Bharti में वेतन

1. भारतीय डाक विभाग भर्ती 2020 (GDS Recruitment ) में डाक सेवक और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के पदों के लिए वेतन 10,000 रूपए प्रतिमाह से 12,000 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है

2. ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) के पदों के लिए वेतन Rs.12,000 प्रतिमाह से Rs.14,500 प्रतिमाह रखा गया है

  

आवेदन शुल्क (GDS Application Fee)

सामान्य वर्ग, ओ.बी.सी वर्ग और EWS वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रूपए रखा गया है, अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020(India Post GDS Gramin Dak Sevak Bharti) में कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2020(Gramin Dak Sevak Bharti) में आवेदन के लिए भारतीय डाक विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट http://appost.in/gdsonline/ पे जा के 11 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts

3 Comments

  1. Me job krna hai. Please btaye kaise apply karu

    1. Me job krna hai. Please btaye kaise apply karu

      REPLY

      1. Mukesh kumar, ग्रामीण डाक सेवक के पदों पे आवेदन की अंतिम तिथि निकल चुकी है, अन्य भर्ती के लिए हमारे सरकारी नौकरी सेक्शन से चेक करें

Leave a Reply