एसएसबी भर्ती 2020, SSB Bharti 2020

एसएसबी भर्ती 2020: सशस्‍त्र सीमा बल (SSB Bharti) ने ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए ग्रुप “A” असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 (संचार) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार एसएसबी भर्ती(SSB) में इच्छुक उम्मीदवार 28 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए नीचे चेक करें

एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 (SSB Bharti 2020)

एसएसबी (SSB) विवरण
असिसटेंट कमांडेंट (संचार) ग्रेजुएट
कुल पद 12 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020

पदों के नाम और संख्या

असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 (संचार) कुल पद: 12 पद 1. UR (सामान्य वर्ग): 07 पद 2. EWS (आर्थिक रूप से कमजोर): 01 पद 3. OBC (ओ.बी.सी वर्ग): 03 पद 4. SC (एससी वर्ग): 1 पद नोट: साथ ही 1 सीट Ex-सर्विसमैन के लिए आरक्षित की गई है

एसएसबी सहायक कमांडेंट भर्ती 2020 में शैक्षिक योग्यता

1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था से दूरसंचार इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रॉनिक्स से डिग्री की होनी चाहिए 2. या उम्मीदवार इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियर के एसोसिएट सदस्य या इंजीनियर्स इंस्टीट्यूशन के एसोसिएट सदस्य या समकक्ष कोर्स किया होना चाहिए 3. या टेलीकम्युनिकेशन या इलेक्ट्रॉनिक्स या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस में M.SC किया होना चाहिए. 4. साथ ही उम्मीदवार ने NCC-“B” और “C” सर्टिफ़िकेट किया हो

आयु सीमा

एसएसबी भर्ती 2020(SSB) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गई है

वेतन

असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2020 के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के लिए वेतन पे लेवल-10 के आधार पर 56,100 रूपए प्रतिमाह से 1,77,500 रूपए प्रतिमाह रखी गई है

 

SSB में आवेदन शुल्क

SSB के पदों पे आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 400 आवेदन शुल्क रखा गया है, अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना हो

 

एसएसबी भर्ती 2020 (SSB Bharti 2020) में आवेदन कैसे करें

  एसएसबी सहायक कमांडेंट भर्ती 2020 में इच्छुक उम्मीदवार सशस्‍त्र सीमा बल (SSB) की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssbrectt.gov.in से अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 तक नोटिफिकेशन डाउनलोड और ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं

चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, PST टेस्ट, मेडिकल टेस्ट, डाक्यूमेंट्स एंड पर्सनालिटी टेस्ट के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन होगा

SSB Bharti: एसएसबी हेड कांस्टेबल और अन्य 181 पदों की भर्ती

एसएसबी भर्ती: SSB में 10वी पास और डिप्लोमा पास उम्मीदवारों के लिए ग्रुप ‘B’ और ग्रुप ‘C’ के कई पदों पे आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार SSB में हेड कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन और डेंटल टेक्निशियन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2018 बताई गई है

संस्था का नाम सशस्‍त्र सीमा बल (SSB)
पद का नाम

1. हेड कांस्टेबल (Head Constable)

2. फार्मासिस्ट (ASI)

3. रेडियोग्राफर (ASI)

4. ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन (ASI)

5. डेंटल टेक्निशियन (ASI)

6. स्टेनोग्राफर (ASI)

7. स्टाफ नर्स महिला (SI)

पद की संख्या 181 पद
शैक्षिक योग्यता 10वी पास, डिप्लोमा पास

पदों के नाम और संख्या

1. हेड कांस्टेबल (Head Constable): 74 कुल पद

UR: 34 पद

OBC: 18 पद

ST: 05 पद

SC: 10 पद

Ex. Servicemen: 07 पद

2. फार्मासिस्ट (ASI): 18 कुल पद

UR: 10 पद

OBC: 01 पद

ST: 02 पद

SC: 04 पद

Ex servicemen: 01 पद

3. रेडियोग्राफर (ASI): 8 कुल पद

UR: 05 पद

OBC: 02 पद

SC: 01 पद

4. ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन (ASI): 2 कुल पद

UR: 02 पद

5. डेंटल टेक्निशियन (ASI): 2 कुल पद

UR: 02 पद

6. स्टेनोग्राफर (ASI): 54 कुल पद

UR: 26 पद

OBC: 13 पद

ST: 03 पद

SC: 07 पद

Ex servicemen: 05 पद

7. स्टाफ नर्स महिला (SI): 23 पद

UR: 14 पद

OBC: 04 पद

SC: 05 पद

शैक्षिक योग्यता: SSB में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी पास होना चाहिए और साथ ही सक्षम परीक्षा में डिप्लोमा किया होना चाहिए

स्टेनोग्राफर और हेड कांस्टेबल के पदों के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10वी, 12वी पास होना चाहिए

आयु सीमा: एसएसबी भर्ती में आवेदन करने के लिए आयु सीमा निम्न है

1. स्टाफ नर्स महिला के पदों पे आवेदन के लिए आयुसीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष रखी गई है

2. हेड कांस्टेबल, फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन और स्टेनोग्राफर के पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयुसीमा 20 वर्ष और अधिकतम 30 है

3. SC/ST वर्ग के उम्मीवारो के लिए अधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है

4. OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट है

वेतन/:

1. स्टाफ नर्स महिला के पदों के लिए वेतन पे लेवल 6 के आधार पर 35400 रूपए प्रतिमाह है 2. फार्मासिस्ट, रेडियोग्राफर, ऑपरेशन थिएटर टेक्निशियन, डेंटल टेक्निशियन और स्टेनोग्राफर के पदों के लिए वेतन पे लेवल 5 के आधार पर 29200 रूपए प्रतिमाह है 3. और हेड कांस्टेबल जॉब्स के लिए इच्छुक उम्मीदवार को वेतन पे लेवल 4 के आधार पर 25500 रूपए प्रतिमाह दिया

Similar Posts

1 Comment

  1. At.Bawanghat post Adalpur ps mahua dist Vaishali state Bihar pincode 844126

Leave a Reply