अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान में मौजूद इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS के खिलाफ कड़ी कारवाही करते हुए अफगानिस्तान में सबसे बड़ा गैर-परमाणु बम गिराया है।
अमेरिकी समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबित ऐसा पहली बार हुआ है जब अमेरिका ने किसी लड़ाई में GBU-43 बम का इस्तेमाल किया है जिसका वजन 21,600 पाउंड बताया जा रहा है।
अमेरिकी सेना ने GBU-43 बम पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा पर नांगरहार इलाके में बनी सुरंगों पर गिराया जहाँ काफी समय से ISIS के आतंकी छिपे थे। इन सुरंगों की आड में ISIS के आतंकी अपना आतंक फैलाते थे। सेना को सूचना मिलते ही यह कारवाही की गई।
आपको बता दें की GBU-43 बम को 2003 में विकसित किया गया था जिसे ऑर्डनेंस वायु विस्फोट (एमओएबी) बम या ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब्स‘ के नाम से भी जाना जाता है। GBU-43 बम का वजन 21,600 पाउंड यानी करीब 10,000 किलोग्राम के लगभग होता है। GBU-43 बम GPS से संचालित होने वाला विस्फोटक है जो नॉन नुक्लेअर बम होने के बावजूद भी बड़े पैमाने में तबाही मचाने के लिए काफी है।