updated on March 10th, 2017 at 05:20 pm
कंटेंट राइटर्स के लिए खुशखबरी, यूसी वेब अपने मीडिया प्लेटफॉर्म(uc News ) के लिए 1 हजार हाई क्वालिटी कंटेंट राइटर्स सलेक्ट करेगा और उन्हें हर महीने 50 हजार रुपए देगा ।
आपको बता दें की यूसी वेब अलीबाबा ग्रुप की कंपनी हैं जो मीडिया प्लेटफॉर्म(uc News) की सुविधा भी देती है।
यह घोषणा यूसी वेब के फाउंडर ‘शिआओपेंग’ने बुधवार को की।
यूसी वेब मीडिया(uc News) से जुड़ने के लिए कंटेंट राइटर्स को यूसी न्यूज पे रजिस्टर करना होगा। यूसी वेब पर रजिस्ट्रेशन के बाद कंटेंट राइटर्स को हाई क्वालिटी कंटेंट(articles), फोटोज, वीडियोज पोस्ट करने होंगे, उनमे से कंपनी से 1 हजार लोगों का चयन करेगी।