updated on May 17th, 2020 at 11:19 pm
दुनिया में आपने बहुत अटपटी बातें सुनी होगी पर आज हम आपको ऐसे गाँव के बारे में बतातेहैं जिसे किडनी वैली के नाम से जाना जाता है।
नेपाल के होकसे गाँव में रहने वाले हर व्यक्ति के पास सिर्फ एक ही किडनी है। यहाँ रह रहे लोग सालो से सिर्फ एक किडनी के सहारे जीते हैं। इसकी वजह कोई बीमारी नहीं बल्कि गरीबी है।
ये लोग 18 – 20 की उम्र में ही अपनी किडनी बेच देते है और अपना परिवार चलते हैं। किडनी बेचना इस गाँव के लोगो के लिए एक सामान्य सी बात है।