बगदाद। शुक्रवार देर रात बगदाद में हुए एक भीषण विस्फोट ने मध्य जिले को हिलाकर रख दिया। जिस इलाके में यह विस्फोट हुआ वहां पहले भी कई बार कार बम हमले हुए हैं।
तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट किसे निशाना बनाकर किया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कर्राडा इलाके में स्थानीय समयानुसार रात 11 बजे (भारतीय समयानुसार रात डेढ़ बजे) से थोड़ा पहले हुए विस्फोट से पूरा इलाका थर्रा गया। विस्फोट इतना भीषण था कि आकाश में मलबा उड़ता नजर आया।