अपने उम्दा स्मार्टफोन्स के लिए विख्यात कंपनी Xiaomi ने भारत में अपने पहले स्टोर Mi होम का बेंगलुरु में उद्घाटन कर दिया है। शाओमी स्मार्टफोन्स के चाहने वालों को अब ऑनलाइन परेशान नहीं होना पड़ेगा। कम्पनी ने अपने प्रोडक्ट्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है। इन स्टोर्स पर न ही सेल्स मेन होंगे न ही दरवाजा होगा। Xiaomi Mi होम स्टोर से ग्राहक कम्पनी की सभी एक्सेसरीज़ को खरीद सकते।
Mi होम स्टोर के उद्घाटन कार्यक्रम में Xiaomi कम्पनी के एम डी मनु कुमार जैन भी उपस्थित हुए। कम्पनी ने शुरुवात में अभी एक ही स्टोर खोल है। लेकिन धीरे धीरे कंपनी सभी मेट्रो सिटीज में अपने स्टोर ओपन करेगी। हालाँकि अभी ग्राहकों को प्रोडक्ट खरीदने के लिए 16-19 तारीख तक प्री बुकिंग करवानी होगी। लेकिन जब कम्पनी की सप्लाई पर्याप्त होने पर बिना किसी बुकिंग के ग्राहक खरीद सकेंगे। इस स्टोर की खास बात यह है कि यह पर ग्राहक अपनी इच्छानुसार घंटो तक बैठ सकते है. साथ ही वहां उपलब्ध स्मार्टफोन्स पर गेम भी खेल सकते है।