Mi 6 launch news in hindi

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने बुधवार को अपना नया फ्लैगशिप हैंडसेट Mi 6 लॉन्च किया है। यह फोन कई शानदार फीचर्स जैसे प्रीमियम 3डी ग्लास डिजाइन, दमदार स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम समेत डुअल रियर कैमरा, 3,350 mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लैस है। इस फोन की कीमत 2,499 चीनी युआन यानि करीब 23,500 है।

शाओमी ने बजट सीरीज स्मार्टफोन के बाद बुधवार को चीन में इस साल का अपना पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 6 लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स का उपयोग किया गया है जिसमें डुअल कैमरा सेटअप के अलावा वाइड एंगल लेंस और टैलीफोटो लेंस फीचर्स भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि एमआई 6 के कैमरा और उसके फीचर्स एप्पल आईफोन 7 से काफी मिलते-जुलते हैं। लेकिन फिर भी कंपनी के कैमरा फीचर्स से लगता है कि इसके कैमरा फंक्शन आईफोन के कैमरा क्वालिटी के मुकाबले कई ज्यादा खतरनाक और हाइटैक है।

शाओमी एमआई 6 में 5.15 इंच की स्क्रीन और MI6 प्लस में 5.7 इंच की स्क्रीन होगी। शाओमी एमआई 6 में 4 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज होगी जो 4जीबी और 64 जीबी, 6 जीबी और 128 जीबी के वेरिएंट में आएगा। वहीं शाओमी एमआई6 प्लस को 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी और 128 जीबी व 8 जीबी और 256 जीबी वेरिएंट में लॉन्च हुआ है।

साथ ही एमआई 6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक क्वाड एचडी 2के ओलेड डिस्प्ले होगा जबकि एमआई 6 प्लस में एक फ्लैट डिस्प्ले हो सकता है। दोनों फ्लैगशिप में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए क्वालकॉम की क्विक चार्ड 4.0 टेक्नोलॉजी गयी है।

स्मार्टफोन Mi6 के KEY फीचर्स

डिस्प्ले – 5.15 इंच

बैटरी क्षमता – 3350 एमएएच

प्रोसेसर – 2.45 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर

फ्रंट कैमरा – 8 मेगापिक्सल

रियर कैमरा – 12 मेगापिक्सल

रिज़ॉल्यूशन – 1080×1920 पिक्सल

रैम – 6 जीबी

ओएस – एंड्रॉ़यड

स्टोरेज – 64 जीबी

क्या ख्याल है आपका??

WHATSAPP और FACEBOOK पर करें गोलीबाज दोस्तों की लोकेशन ट्रेस

Similar Posts

Leave a Reply