स्वदेशी स्मार्टपोन कंपनी Swipe ने Swipe Konnect Neo 4G स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 2,999 रुपये है। Swipe Konnect Neo 4G को ब्लैक वेरियंट में मार्किट में उतारा गया है। कंपनी का कहना है की ये एक सस्ता स्मार्टपोन है जिस से लोगो की जेब खली नहीं होगी। इस रेंज में ये काफी सस्ता और किफायती स्मार्टफोन माना जा रहा है।
Swipe Konnect Neo 4G को Shopclues से खरीदा जा सकता है, जिसपे कंपनी 150 रुपये की छूट भी दे रही है।
फीचर्स के बात करें तो इस स्मार्टफोन में 4इंच डिस्प्ले के साथ 1.5GHz क्वॉड कोर प्रोसेसर है और 512MB रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB है जिसे 32GB तक माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो एंड्रॉयड वर्शन है।
कैमरे की बात करें तो Swipe Konnect Neo 4G में 5MP का ऑटो फोकस वाला रियर कैमरा के साथ एलईडी फ्लैश भी है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 1.3MP फ्रंट कैमरा है।
Swipe Konnect Neo 4G में 2,000mAh की बैटरी है, और साथ में कनेक्टिविटी के लिए 4G , VoLTE, Bluetooth, Micro USB, GPS, WiFi, G-Sensor के साथ FM रेडियो भी दिया है।