रेलॉट (Renowt) नाम की कंपनी ने मात्र 156 रुपये में 5000 रुपये वाले 4G स्मार्टफोन लांच किया है, जिसका नाम Ulefone U007 Pro है। इस फ़ोन की कीमत 5000 रुपये बतायी जा रही है जिसे कंपनी 156 रुपये में दे रही है।
फोन को बुक करने के लिए कंपनी की बेवसाइट www.renowt.com पर जाना होगा और आपको वहां से आपको payumoney के जरिए 156 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसकी डिलिवरी 28 नवंबर 2017 से शुरू होगी ऐसा कंपनी ने दावा किया है।
Ulefone U007 प्रो में 1जीबी रैम, 8जीबी इंटरनल स्टोरेज, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा, मीडियाटेक क्वॉड कोर प्रोसेसर, 2200 एमएएच की बैटरी ,5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले भी है।