नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स  ने महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली मैट्रो में सीआईएसएफ ने महिलाओं को मेट्रो में छोटा चाकू रखने की इजाजत दे दी है। सीआईएसएफ ने यह फैसला छेड़छाड़ की घटनाओं और महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए लिया है। सीआईएसएफ ने इसी के साथ माचिस और लाइटर रखने से भी पाबंदी हटा ली है। इसके अलावा मजदूरों को भी मेट्रो में अपने साथ टूल्स ले जाने की अनुमति दे दी गई है। इस अनुमति के बाद से अब मजदूर भी मेट्रो में अपने साथ टूल्स ले जा सकेंगे। जो मजदूर अपने साथ टूल्स ले जाएंगे उन मजदूरों के नाम रजिस्टर में दर्ज होंगे जिससे की जरूरत पड़ने पर उन मजदूरों की पहचान की जा सके। आपको बता दें कि न्यू ईयर पर बेंगलूरू में हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद पूरे देश में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर से सवाल उठ खड़े हुए हैं। पूरे देश में महिला सुरक्षा पर बहस छिड़ गई है। ऐसे में मेट्रो रेल और सीआईएसएफ के इस फैसले की लोग सराहना कर रहे हैं।

Similar Posts

Leave a Reply