कोरोना वायरस क्या है?: कोरोना वायरस (COVID-19) एक नया वायरस है, जो जानवरो से इन्सानो में फैला है, कोरोना वायरस यानि COVID-19 के संक्रामक को पहले इन्सानो में नहीं पहचाना गया था लेकिन अब इस वायरस की पुस्टि हो गई है. कोरोना वायरसको पहले पहचान लिया गया था लेकिन COVID-19 को अब पहचाना गया है, यह एक जानलेवा वायरस है जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है
कोरोना वायरस (Coronavirus COVID-19) कैसे फैलता है
कोरोना वायरस (COVID-19) मुख्य रूप से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क जैसे हाथ मिलाने से, संक्रमित व्यक्ति के छींकने से, गले लगने से फैलता है, जिन लोगो को जुकाम, खांसी, बुखार आदि हो उनसे दूरी बनायें रखें।
कोरोना वायरस(Coronavirus COVID-19) के लक्षण
कोरोना वायरस(Coronavirus COVID- 9) के लक्षणों के बारे में बात की जाय तो इस वायरस के कारण नाक का बहना, गले में खराश का होना, खांसी होना, बुखार आना, गले में दर्द होना आदि होता है, कुछ लोगों के लिए बीमारी और भी अधिक गंभीर हो सकती है जिसमे निमोनिया का होना और सांस लेने में परेशानी हो जाती है, ये वायरस उन लोगो पे ज्यादा असर करता है जो वृद्ध होते है, जिनको अस्थमा, मधुमेह या हृदय रोग जैसी बीमारियां होती है
कोरोना वायरस के लक्षण
1. नाक का बहाना
2. गले में खराश
3. खांसी
4. बुखार
5. सांस लेने में परेशानी
6. जुकाम
7. छाती में दबाव महसूस करना
8. सर में दर्द
9. गले में दर्द
कोरोना वायरस के बचाव के तरीके
कोरोना वायरस यानि COVID-19 को रोकने के लिए अभी तक कोई भी दवाई नहीं बानी है, इसका अभी तक कोई इलाज नहीं है, लेकिन हम कोरोना वायरस को फैलने और आने पे हावी होने से रोक सकते हैं
1. अल्कोहल बेस्ड सांइटिज़ेर या साबुन से हाथों को बार-बार धोएं
2. मास्क का इस्तेमाल करें
3. खांसने या छींक आने पर नाक और मुंह ढकें, हो सके तो टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करें और उसे डस्टबिन में दाल दें
4. गर्म पानी पियें
5. नमक और गर्म पानी के गरारे करें
6. किसी से हाथ न मिलाएं
7. बहार का खाना न खाएं
8. खाने को अच्छी तरह पका के खाएं
9. जितना हो सकते धुप में रहें, काम से काम आधा घंटा
10. कपड़ो को धुप में सुखाएं
11. साँस लेने में परेशानी होने पे तुरंत डॉक्टर को दिखाएं
12. देश से बहार से आये लोगो से दूर रहे
13. घर पे रहें और किसी भी प्रकार की यात्रा करने से बचें
कोरोना वायरस का ट्रीटमेंट
कोरोना वायरस रोग (Coronavirus COVID-19) का अभी तक कोई दवाई या इलाज नहीं है, हॉस्पिटल में आइसोलेशन रूम (Isolation Rooms) बनाये गए हैं, अच्छा खाना खाएं, खाली पेट न रहें और मास्क का इस्तेमाल करें गर्म पानी पिएं, सांस लेने में परेशानी में मदद करने के लिए सहायक देखभाल की व्यवस्ता की जा रही है।