UP CM Yogi Adityanath

सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अपने क्षेत्र गोरखपुर पहुचे। गोरखपुर के लोगो ने उनको जोरदार स्वागत किया। योगी आदित्यनाथ ने वहाँ अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हमे अगले 2 साल तक हर परिस्थिति में काम करना होगा।  ना कोई गर्मी देखनी है और न कोई सर्दी।

आगे पढ़ें क्या क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने

1) योगी आदित्यनाथ ने कहा की कही भी कुछ भी गलत होते दिखे तो बस मुझे एक मैसेज कर दें, और फिर देखें मैं क्या करता हूं।
2) आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा की हमें 18 से 20 घंटे काम करना है , जो कर सकते हैं वही रहें बाकि का यहाँ कोई काम नहीं है।
3)योगी आदित्यनाथ ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा की ये सरकार किसी को भूखा नहीं सोने देगी।
4) पुरे यूपी में पुरी बिजली मिलेगी और 15 जून तक सड़के गड्डे मुक्त होगी।
5) योगी आदित्यनाथ ने कहा की हम यूपी को माताओं और बहनों के लिए सुरक्षित बनाना है।
6) किसी को काम की गुणवत्ता में कमी हो तो तुरन्त मुझे बतायें।

यह पढ़े:

Kya Khayal Hai Aapka??

Similar Posts

Leave a Reply