ऑनलाइन एअर्निंग के बारे में तो सबने सुना ही होगा , पर क्या आपको पता है फेसबुक की मदद से भी हम अच्छी कमाई कर सकते हैं, जी हाँ, ऐसे ही मनीष भट्टाचार्य की कहानी हम आपको बताते है जो फेसबुक की मदद से अमीर बने।
मनीष भट्टाचार्य एक ग़रीब परिवार से था, इस वजह से उन्होंने अपनी बारहवीं की परीक्षा भी एक स्कॉलरशिप की मदद से दी, वो आईआईटी में दाख़िला लेना चाहते थे पर उनके पास इतने पसे नहीं थे की वो अप्लाई कर सके, उसके बाद मनीष भट्टाचार्य ने एजुकेशन लोन ले के दिल्ली के एक कॉलेज अपना अड्मिशन करावा दिया।
कॉलेज में एडमिशन के बाद मनीष भट्टाचार्य को फेसबुक बग बाउंटी प्रोग्राम के बारे में पता चला, इस प्रोग्राम में लोग फेसबुक बग(ERROR) ढूंढ़ते है और फेसबुक को भेज देते हैं। मनीष बताते है की ये सिखने में उनको एक साल लगा और उसके बाद उन्होंने कुछ बग(ERROR ) ढूंढ कर फेसबुक को भेज दिया।
मनीष बताते है की एक दिन उनको facebook की तरफ से मेल आया की उनके काम के लिए फेसबुक उनको $5000 देगा। बस फिर क्या था यही काम करते करते उन्होंने अपना लोन चुकाया और उसके बाद दूसरे क्लाइंट्स के लिए काम करने लगे।
अब मनीष भट्टाचार्य का नाम गूगल के बग बाउन्टी प्रोग्राम में 62वें स्थान पर हैं।
यह पढ़े:
- कपिल शर्मा ने शराब के नशे में सुनील ग्रोवर के साथ की मारपीट
- जाने क्यों इंस्टाग्राम ने बैन किया लीना नर्सेसियन को
- भारत की पहली महिला ट्रेन ड्राइवर