मुकेश अंबानी ने 170 दिनों में 10 करोड़ नए ग्राहक बनने पर जियो यूजर्स को धन्यवाद दिया और सात ही सात जियो के लिए नए टैरिफ प्लान(Jio offers) का एलान किया।
1) जियो ने अपने यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू इयर प्लान की सीमा 1 साल तक के लिए बढ़ा दी है।
2) जियो से जियो नेटवर्क की सारी कॉल फ्री रहेगी।
3) पुराने यूज़र्स के लिए और भी ऑफर लेन की बात कही है।
4) जियो अपने सभी प्रतिद्वंद्वी नेटवर्क से 20 फीसदी ज्यादा डेटा देगा।
5) जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए 31 मार्च 2018 तक फ्री रहेंगी इसके लिए 1 मार्च से अपने प्राइम मेंबर्स बनाएगा जिसके लिए 99 रुपए की वनटाइम फीस ली जाएगी।
6) जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए 303 रुपए प्रति महीने का प्लान मिलेगा।