पहली महिला ट्रेन ड्राइवर

आपने बहुत लोगो को कहते सुना होगा की महिलाओं को गाड़ी चलना नहीं आता, पर मुमताज़ काजी जो मुम्बई की रहने वाली हैं उन्होंने इन सब इन सारे दावों को खारिज कर दिए।

मुमताज़ काजी बेहद कुशल ट्रेन ड्राइवर हैं, जो बहुत सालो से ट्रेन चला रही हैं। इतना ही नहीं मुमताज़ काजी डीज़ल और इलेक्ट्रिक दोनों तरह के इंजन को चला चुकी हैं।

मुमताज़ काजी के नाम पहली महिला ट्रेन ड्राइवरका रिकॉर्ड है और साथ साथ उनका नाम लिमका बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

मुमताज़ काजी कहती हैं की उनके पिता रेलवे में थे और वो भी रेलवे में जाना चाहती थी।

Similar Posts

Leave a Reply