शुक्रवार को इंदौर के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी आलू की बोरी कंधे पर उठाकर विधानसभा पहुंचे। जीतू पटवारी राऊ विधानसभा से हैं।
उन्होंने विधानसभा के गेट पर ही आलू फैला दिए, उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी, कांग्रेस कार्यकर्ता और किसान मौजूद थे।
उनका कहना है कि आलू की अच्छी फसल होने के बाद भी किसानों को लाभ नहीं मिल रहा हैं। 20 क्विंटल आलू बेचने पर उन्हें सिर्फ एक रुपए ही मुनाफा मिला रहा है।
इससे पहले जीतू पटवारी एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जाने के विरोध में सिलेंडर लेकर विधानसभा पहुंचे थे।