रिजर्व बैंक (RBI) ने ऐलान किया कि नोटबंदी के बाद 1 फरवरी से ATM से कैश निकालने की सीमा को पूरी तरह से हटा दी जाएगी।
1) हफ्ते में 24 हजार रुपए ही निकाल सकेंगे।
2) यह सीमा केवल बचत खातों (saving account) को लेकर है।
3) केंद्रीय बैंक ने इसके साथ ही वादा किया है कि प्रणाली में नकदी लौटने की गति पे भी ध्यान दिया जायेगा।
4) चालू खातों, कैश क्रेडिट खातों और ओवरड्राफ्ट खातों से भी निकासी पर लागू प्रतिबंध हटा लिया गया है।