लखनऊ। समाजवादी पार्टी में विरोध, सुलह, समझौता, नाराजगी आदि को लेकर घमासान जारी है। इसी बीच सपा के वरिष्ठ नेता नरेश अग्रवाल का बयान आया जिसमें उन्होने अमर सिंह पर तंज कसा। नरेश अग्रवाल ने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव के झगड़े के बीच सुलह को लेकर कहा कि अगर अमल सिंह लखनऊ नहीं आते तो मामला सुलझ जाता। लेकिन क्योंकि अमर सिंह लखनऊ आ गए हैं इसलिए अब मामला सुलझना मुश्किल है। हालांकि नरेश अग्रवाल के इस बयान के पर अमर सिंह का पलटवार भी आया।

अमर सिंह ने नरेश अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं चाहता हूं कि दोनों लोगों में समझौता हो लेकिन जो लोग दागी थे और जिन लोगों ने सीएम का विरोध किया था आज वो सब साफ सुथरे हो गए हैं। उन्होने कहा कि मैं अखिलेश यादव को यशस्वी होने का आशिर्वाद और साधुवाद  देता हूं लेकिन मुलायम सिंह की हैसियत अभी भी ज्याद और ऊंची है। अमर सिंह ने कहा कि अपनों से लड़ना सबसे मुश्किल काम होता है जबकि चोट बाहरी नहीं अपने ही देते हैं। नरेश अग्रवाल का नाम लिए बिना अमर सिंह ने कहा कि बीजेपी से अभी तक मेरे संबंध नहीं रहे लेकिन जो लोग सभी पार्टियों में रहे हैं उन्होने मुझे बीजेपी की एजेंट बताया।

Similar Posts

Leave a Reply