लखनऊ। एक तरफ जहां सभी सियासी पार्टियां चुनाव लड़ने की रणनीति बनाने में व्यस्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ सपा पार्टी की अपनी लड़ाई ही खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। साइकिल चुनाव चिन्ह पर अपना दावा करने के लिए सपा के अखिलेश पक्ष ने हस्ताक्षर वाले हलफनामें को चुनाव आयोग को सौंपा। रामगोपाल यादव ने शनिवार की शाम को पार्टी के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षर किए हुए हलफनामे को चुनाव आयोग को दे दिया है। अखिलेश पक्ष द्वारा दिए गया यह हलफनामा 1.5 लाख पन्नों का है जिस पर 4500 से ज्यादा प्रतिनिधियों 15 सांसदों,200 से अधिक विधायकों,56 विधान परिषद सदस्यों के दस्तखत हैं। दस्तावेज सौंपने के बाद अखिलेश पक्ष ने पार्टी चुनाव चिन्ह पर दावा ठोंकते हुए कहा कि 90 प्रतिशत लोग अखिलेश यादव के साथ हैं इसलिए हमें ही असली सपा समझा जाना चाहिए और चिन्ह हमें मिलना चाहिए। दूसरी तरफ मुलायम सिंह यादव अखिलेश यादव को जवाब देने के लिए अपने भाई शिवपाल सिंह यादव के साथ आज दिल्ली जाएंगे। गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 9 जनवरी तक पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर जवाब देने को कहा था। मुलायम सिंह यादव से अमर सिंह और शिवपाल यादव ने मुलाकात की। सपा का मुलायम पक्ष सोमवार को चुनाव आयोग को अपना हलफनामा सौंप सकता है।
