नोटबंदी पर सरकार का रुख साफ नहीं, सभी जातियों के दिया टिकट- मायावती

Mayawati (मायावती)

लखनऊ। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने पीएम मोदी पर एक बार फिर नोटबंदी को लेकर हमला किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने नोटबदी को काला अध्याय बताते हुए कहा कि अब अच्छे दिन के आसार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीएम की बातों से उम्मीदों के पूरी होने के आसार खत्म हो गए हैं। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि लोग अपने अकाउंट में 15 लाख आने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन यहां तो लोगों को अपने पैसे खर्च करने की भी आजादी नहीं है। उन्होने कहा कि पीएम मोदी के संबोधन से जनता को बहुत निराशा हुई है। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी को नोटबंदी को लेकर सरकार के रुख को साफ करना चाहिए। उन्हे बताना चाहिए कि अभी तक कुल कितना काला धन जमा हुआ है और इस जमा हुए काले धन से जनता को कितना फायदा हुआ है। उन्होने कहा कि सरकार के नोटबंदी पर साफ रुख नहीं होने से इस फैसले पर शक होता है कि सरकार का यह फैसला बिना किसी योजना के ले लिया गया था। संवाददाता सम्मेलन में मायावती ने आगामी विधानसभा चुनावों के टिकटों का विवरण देते हुए बताया कि कुल 87 एससी उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। जिसमें कि 85 एससी सीट हैं जबकि 2 सामान्य सीट हैं। वहीं 113 सामान्य जाति उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है जिसमें कि 66 ब्राह्मण, 36 क्षत्रिय और 11 कायस्थ के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 97 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

Related Post
नोटबंदी पर सरकार का रुख साफ नहीं, सभी जातियों के दिया टिकट- मायावती was last modified: December 13th, 2020 by Kya Khayal

This post was last modified on December 13, 2020 7:28 PM

This website uses cookies.