rahul-gandhi_54

नई दिल्ली। बुधवार को संसद में नोटबंदी को लेकर पूरे दिन हंगामा होता रहा। हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया। जिसके बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि नोटबंदी को लेकर मोदी के खिलाफ मेरे पास भ्रष्टाचार के कुछ सबूत और जानकारी है जिसे अगर मैं लोकसभा में बोलूंगा तो मोदी का गुब्बारा फट जाएगा। मोदी के इसी डर से मुझे बोलने नहीं दिया जा रहा है और सरकार ने चर्चा पर रोक लगाया हुआ है। राहुल गांधी ने कहा कि पूरा विपक्ष और  हर पार्टी के प्रतिनिधि जो यहां मौजूद हैं वो लोकसभा में चर्चा करना चाहते हैं लेकिन सरकार और पीएम डर की वजह से संसद में अपनी बात नहीं रखने दे रहे हैं। उन्होने कहा कि मैं सरकार से विपक्ष को बोलने देने के लिए अनुरोध करूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि सरकार विपक्ष को चर्चा करने से रोक रहा है।

anant kumar

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार

राहुल गांधी के बयान पर संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि अगर राहुल गांधी के पास सबूत है उन्हे बोलने से कौन रोक रहा है। अनंत कुमार ने कांग्रेस के इस व्यवहार को बहुत शर्मनाक बताया है। उन्होने कहा कि अगर उनके पास सबूत थे तो वो अब तक क्यों चुप रहे। अनंत कुमार ने कहा कि सरकार नोटबंदी पर हमेशा चर्चा करने को तैयार रहती है लेकिन कांग्रेस के सदस्य चर्चा नहीं करने देते।उन्होने कहा कि कांग्रेस के पास कोई सबूत नहीं है वो बस निराधार आरोप लगा रहे हैं। यह निराधार आरोप कांग्रेस पार्टी की हताशा और निराशा को दिखा रहा है। अनंत कुमार ने निजी टीवी चैनल के स्टिंग की चर्चा करते हुए कहा कि यह स्टिंग इस बात का सबूत है कि कांग्रेस और गांधी की नाक के नीचे ही सब कुछ हो रहा था।

Similar Posts

Leave a Reply