8वीं, 12वीं, स्नातक पास नौकरी, WB Joint Secretary bharti

संयुक्त सचिव, पश्चिम बंगाल सरकार ने 8वीं,12वीं, ग्रेजुएट और मास्टर डिग्री पास उम्मीदवारो के लिए कई पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे हैं, इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2018 से पहले अपने आवेदन कर सकता हैं

ट्रांसलेटर, टेलीफोन ऑपरेटर, लाइब्रेरियन, ड्राईवर भर्ती 2010, अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2018

संस्था का नाम संयुक्त सचिव, पश्चिम बंगाल
पदों के नाम 1. टेलीफोन ऑपरेटर
2. ड्राईवर
3. ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर
4. पुस्तकालय अध्यक्ष (Librarian)
कुल पद 18 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं,10वीं, ग्रेजुएट एवं मास्टर डिग्री
आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर 2018

पदों के नाम और विवरण

1. टेलीफोन ऑपरेटर के पदों के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने 02 पदों पर आवेदन जारी किये गये हैं
2. सरकार द्वारा ड्राईवर के पदों के लिए 12 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं
3. ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर के 03 पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं
4. पश्चिम बंगाल सरकार ने पुस्तकालय अध्यक्ष (Librarian) के 01 पद पर आवेदन जारी किये हैं

शैक्षिक योग्यता

1. टेलीफोन ऑपरेटर के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से उच्च माध्यमिक पास एवं किसी भी संस्थान से दूरसंचार ऑपरेटर का प्रमाण पत्र एवं किसी भी प्रशन का उत्तर देनी की क्षमता और अंग्रेजी भाषा बोलनी आनी चाहिए

2. सरकार द्वारा ड्राईवर के पदों के लिए उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 8वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवारो के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य हैं

3. ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर के पदों के लिए उम्मीदवारो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास और साथ ही तीन भाषाओं (English-bengali, Bengali – English, English – Hindi, Hindi – English) का ज्ञान होना चाहिए

4. पश्चिम बंगाल सरकार ने पुस्तकालय अध्यक्ष (Librarian) के पदों के लिए उम्मीदवारो के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ग्रेजुएट या मास्टर डिग्री पास या लाइब्रेरी साइंस में डिग्री और डिप्लोमा होनी चाहिए और साथ ही एलएलबी डिग्री और एक कानून पुस्तकालय में काम करने का अनुभव होना चाहिए

आयु सीमा

1. पश्चिम बंगाल ने टेलीफोन ऑपरेटर और ड्राईवर के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष मांगी गयी हैं
2. ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर और पुस्तकालय अध्यक्ष के पदों के लिए उम्मीदवारो की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष रखी गयी हैं

वेतन

चनियत उम्मीदवारो को टेलीफोन ऑपरेटर के लिए 16000 रूपये, ड्राईवर के लिए 11,500 रूपये, ट्रांसलेटर इंटरप्रेटर 22000 रूपये एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए 20,000 रूपये का प्रावधान किया गया हैं

संयुक्त सचिव, पश्चिम बंगाल भर्ती में आवेदन कैसे करे

पश्चिम बंगाल भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए दिए गये पते पर अपने सभी दस्तावेजो के साथ आवेदन भेज सकते हैं
Joint secretary (law) at 4th floor,
G –block,writers buildings Kolkata-01

यह पढ़े: सरकारी नौकरी के पदों की भर्ती के लिए चेक करें

Similar Posts

5 Comments

  1. Yes my job oky

  2. Bihar Bhagalpur bari khanjarpur kathalbari Bhagalpur

  3. May bhi 8 Paas hu muchay bhi chahiy

  4. ,me ,8,bi pass hai mujhe driver nokri chahia

  5. जिला शिव कॉलोनी

Leave a Reply