UPSSSC भर्ती 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती @upsssc.gov.in, upsssc jobs

UPSSSC आगामी रिक्ति 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए UPSSSC में फ़ॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के 655 रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC रिक्ति 2019) द्वारा रखे सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन करें

UPSSSC भर्ती 2019-20, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC आगामी रिक्ति 2019)

संस्था का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC)
पदों के नाम

1. फारेस्ट गार्ड (Forest Guard): 370 पद

2. वाइल्डलाइफ गार्ड (Wildlife Guard): 45 पद

पद की संख्या 655 पद
शैक्षिक योग्यता 12वी पास
नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2019

आयुसीमा

UPSSSC भर्ती फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) और वाइल्डलाइफ गार्ड (Wildlife Guard) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा रखे मापदंडो के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी

UPSSC भर्ती में शैक्षिक योग्यता

UPSSC आगामी रिक्ति 2019 के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं होना चाहिए

चयन

UPSSSC में चयन ऑनलाइन या ऑफलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा

आवेदन शुल्क

1. सामान्य वर्ग (General Category) और ओबीसी वर्ग (OBC Category) के उम्मीदवारों को 160 रूपए आवेदन शुल्क और 25 रूपए ऑनलाइन प्रक्रिया का भुक्तान करना होगा

2. एस.सी वर्ग (SC Category) और एस.टी वर्ग (ST Category) के उम्मीदवारों को 70 रूपए आवेदन शुल्क और 25 रूपए ऑनलाइन प्रक्रिया का भुक्तान करना होगा

नोट: आवेदन शुल्क का भुक्तान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या SBI e-चालान के माध्यम किया जा सकता हैं

वेतन

फारेस्ट गार्ड (Forest Guard) और वाइल्डलाइफ गार्ड (Wildlife Guard) के पदों पे वेतन ग्रेड पे 1900 रूपए, लेवल 2 के आधार पर पर 5200 रूपए प्रतिमाह से 20200 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

UPSSSC भर्ती 2019 में कैसे करें आवेदन

फारेस्ट गार्ड भर्ती और वाइल्डलाइफ गार्ड भर्ती के पदों पे आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC भर्ती 2019 की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsssc.gov.in से अंतिम तिथि 8 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं और कुछ गलती होने की स्थिति में 16 अगस्त 2019 तक ऑनलाइन आवेदन में सुधार भी कर सकते हैं

UPSSSC भर्ती 2019: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) रोड रोलर ड्राईवर और ड्राफ्ट्स मैन भर्ती

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में 8वी, 10वी पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, UPSSSC ने राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद में रिक्त पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार UPSSSC भर्ती में रोड रोलर ड्राईवर और ड्राफ्ट्स मैन के 16 पदों की भर्ती के लिए आवेदन हैं

संस्था का नाम UPSSSC
पदों के नाम

1. रोड रोलर ड्राईवर

2. ड्राफ्ट्स मैन

पद की संख्या 16 पद
शैक्षिक योग्यता 8वी, 10वी पास
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2019

पदों के नाम और विवरण

1. रोड रोलर ड्राईवर (Road Roller Driver): 1 पद

2. ड्राफ्ट्स मैन (Draftsman): 15 पद

समान्य वर्ग: 9 पद

ओ.बी.सी वर्ग: 4 पद

एस.सी वर्ग: 3 पद

शैक्षिक योग्यता

1. UPSSC आगामी रिक्ति 2019 रोड रोलर ड्राईवर के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वी पास होना चाहिए और साथ ही भारी या हलके वाहन चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए

2. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) में ड्राफ्ट्स मैन के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास हो और साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राफ्ट्स मैनशिप डिप्लोमा होना चाहिए

आवेदन शुल्क

1. सामान्य वर्ग (General Category) और ओबीसी वर्ग (OBC Category) के उम्मीदवारों को 225 रूपए का आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा 2. एस.सी वर्ग (SC Category) और एस.टी वर्ग (ST Category) के उम्मीदवारों को 105 रूपए का भुक्तान करना होगा

वेतन

रोड रोलर ड्राईवर के पदों के लिए वेतन लेवल 2 के आधार पर पे 19900 रूपए और ड्राफ्ट्स मैन के पदों के लिए वेतन लेवल 4 के आधार पर वेतन 25500 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

UPSSSC भर्ती: UPSSSC आगामी जूनियर इंजीनियर रिक्ति

UPSSSC भर्ती: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में नौकरी का मौका, UPSSSC में निकली बम्पर भर्ती, UPSSSC (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) ने जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) के 1477 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती द्वारा रखे सभी मापदंडो के अनुसार तुरंत आवेदन करें

संस्था का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
पदों के नाम जूनियर इंजीनियर
पद की संख्या 1477 पद
शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा पास
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018

पदों के नाम और विवरण

कुल पद: 1477 पद

सिविल / मैकेनिकल (Junior Engineer): 148 पद

सिविल (Junior Engineer): 982 पद

जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer): 1154 पद

मुद्रण ओवरसीयर (Junior Engineer): 06 पद

इलेक्ट्रिकल (Junior Engineer): 07 पद

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग (Junior Engineer): 129 पद

दूरदर्शन (Junior Engineer): 01 पद

ऑटोमोबाइल (Junior Engineer): 01 पद

इलेक्ट्रिकल (Junior Engineer): 07 पद

इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल फोरमैन समूह-1: 03 पद

मैकेनिकल (Junior Engineer): 35 पद

कंप्यूटर Computer: 04 पद

समान्य वर्ग: 861 पद

ओ.बी.सी वर्ग: 357 पद

एस.सी वर्ग: 247 पद

एस.टी वर्ग: 12 पद

UPSSSC में आयुसीमा

UPSSSC भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है

UPSSSC में वेतन

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती (UPSSSC) में उम्मीदवारों के लिए 4200 ग्रेड पे के साथ वेतन 9300 रूपए प्रतिमाह से 34800 रूपए प्रतिमाह है

UPSSSC में शैक्षिक योग्यता

UPSSC आगामी रिक्ति 2018-19 जूनियर इंजीनियर के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था 10वी, 12वी पास के साथ साथ डिप्लोमा पास होना चाहिए

UPSSSC में आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग (General Category) और ओ.बी.सी वर्ग (OBC Category) के उम्मीदवारों को 225 रूपए का आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा और एस.सी वर्ग (SC Category) और एस.टी वर्ग (ST Category) के उम्मीदवारों को 105 रूपए और विकलांगजन के लिए आवेदन शुल्क 25 रूपए रखा गया है

वेतन

वेतन ग्रेड पे 2400 रूपए के के आधार पर वेतन 5200 रूपए प्रतिमाह से 20200 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती (UPSSSC) में कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार UPSSSC भर्ती 2018 (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग) की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in से 30 नवंबर 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts

4 Comments

  1. UPSSSC me new bharti kb aa rahi hain sir.

  2. आठवी पास

  3. मला नौकरी सकारी नौकरी पाजन तुमी तारिक सागा आणि माझा फोन नबंर दिल

  4. नौकरी पाजन सकारी नौकरी मला तुमी तारिक सागा

Leave a Reply