यूपीएससी भर्ती 2019 (UPSC Latest Jobs Notification)

UPSC Jobs: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, संघ लोक सेवा आयोग की अधिसूचना 2019 के अनुसार एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन, असिस्टेंट प्रोफेसर और सीनियर लेक्चरर के 153 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, UPSC Latest Notification में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2019 है

संघ लोक सेवा आयोग की अधिसूचना 2019 (यूपीएससी भर्ती 2019)

संस्था का नाम UPSC
पद का नाम

1. एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन

2. असिस्टेंट प्रोफेसर

3. सीनियर लेक्चरर

पद की संख्या 153 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2019

UPSC में पदों के नाम और विवरण, पूरी डिटेल

1. स्पेशलिस्ट ग्रेड II असिस्टेंट प्रोफेसर (Biochemistry): 12 पद

2. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Cardiology): 13 पद

3. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Endocrinology): 11 पद

4. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Nuclear Medicine): 5 पद

5. स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Orthopedic): 18 पद

6. स्पेशलिस्टग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Pulmonary Medicine): 9 पद

7. स्पेशलिस्टग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Sports medicine): 1 पद

8. स्पेशलिस्टग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर (Tuberculosis & Respiratory Medicine Tuberculosis): 2 पद

9. स्पेशलिस्ट ग्रेड III (Pathology): 2 पद

10. स्पेशलिस्ट ग्रेड III (Radiodiagnosis): 14 पद

11. सीनियर लेक्चरर (Immune Hematology & Blood transfusion): 1 पद

12. एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन: 65 पद

UPSC में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता

1. स्पेशलिस्ट ग्रेड II असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए उम्मीदवार ने MBBS डिग्री या पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री की होनी चाहिए।

2. एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के पदों के लिए उम्मीदवार के पास लॉ डिग्री होनी चाहिए, साथ ही कम से कम कोर्ट केस हैंडल करने में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयुसीमा

1. स्पेशलिस्ट ग्रेड II असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष रखी गई है

2. एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा30 वर्ष है

3. सीनियर लेक्चरर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 53 वर्ष है 

UPSC भर्ती में निर्धारित वेतन

1. एग्जामिनर ऑफ ट्रेड मार्क्स एंड ज्योग्राफिकल इंडिकेशन के पदों के लिए वेतन 7th CPC, लेवल 7 के अनुसार 44,900 रूपए प्रतिमाह से 1,42,400 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया गया है

2. सीनियर लेक्चरर के पदों के लिए वेतन ग्रेड पे 8600 रुपय के अनुसार 37,400 रूपए प्रतिमाह से 67,000 रूपए प्रतिमाह रखा है

3. असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों की भर्ती के लिए वेतन ग्रेड पे 6,600 के अनुसार 15,600 रूपए प्रतिमाह से 39,100 रूपए प्रतिमाह रखा गया है 

UPSC भर्ती 2019 में आवेदन कैसे करें

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) द्वारा निकाली गई भर्तियो पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in से अंतिम तिथि 28 नवंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन और UPSC Latest Jobs Notification डाउनलोड कर सकते हैं

यह पढ़े:: सरकारी नौकरी के पदों पे आवेदन के लिए यहाँ चेक करें

संघ लोक सेवा आयोग की अधिसूचना, 70 पदों की भर्ती के लिए आवेदन

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में नौकरी का मौका, UPSC में भूवैज्ञानिक (Geologist), भूभौतिकविद् (Geophysicist), रसायनज्ञ (Chemist) और जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी) के पदों की भर्ती के लिए वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गये हैं, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ऑफिसियल वेबसाइट पे ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा दी गई है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें

संस्था का नाम संघ लोक सेवा आयोग
पद का नाम 1. भूवैज्ञानिक (Geologist)
2. भूभौतिकविद् (Geophysicist)
3. रसायनज्ञ (Chemist)
4. जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी)
पद की संख्या 70 पद
शैक्षिक योग्यता मास्टर डिग्री
नौकरी का स्थान आल इंडिया

पदों के नाम और विवरण:

1. भूवैज्ञानिक (Geologist): 24 पद

2. भूभौतिकविद् (Geophysicist): 17 पद

3. रसायनज्ञ (Chemist): 06 पद

4. जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी): 23 पद

शैक्षिक योग्यता:

1. UPSC भूवैज्ञानिक (Geologist) के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास भूवैज्ञानिक विज्ञान या भूविज्ञान या एप्लाइड जिओलॉजी या भू-अन्वेषण में मास्टर डिग्री होनी चाहिए

2. भूभौतिकविद् (Geophysicist) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार भौतिकी फील्ड से एमएससी हो या एप्लाइड फिजिक्स या एमएससी में (भूभौतिकी) या एकीकृत एमएससी होना चाहिए

3. रसायनज्ञ (Chemist) के पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार रसायन विज्ञान या एप्लाइड कैमिस्ट्री या एनालिटिकल केमिस्ट्री में एमएससी होना चाहिए

4. जूनियर हाइड्रोजियोलॉजिस्ट (वैज्ञानिक बी) के पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार ने भूविज्ञान या एप्लाइड जियोलॉजी और समुद्री जियोलॉजी में में मास्टर डिग्री कम्पलीट की हो

आयु सीमा: भर्ती में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी तक 21 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तय की गई है

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 200 रूपए का आवेदन शुल्क का भुक्तान करना होगा, अन्य सभी वर्गो को कोई शुल्क नहीं देना होगा

चयन: UPSC Recruitment में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के बाद इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा

UPSC में फोरमेन, टेक्निकल ऑफिसर के पदों की भर्ती

संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) ने 12वीं पास वाले उम्मीदवारों के लिए जॉब वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पे आवेदन मांगे है। संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पे ऑनलाइन आवेदन भरने की सुविधा दी गई है। संघ लोक सेवा आयोग ने फोरमेन, टेक्निकल से लेकर ऑफिसर पद तक की वैकेंसी के लिए आवेदन मांगे है।

संस्थान का नाम : संघ लोक सेवा आयोग(UPSC)

पद: फोरमेन, टेक्निकल ऑफिसर, इत्यादि

संख्या: 17 पद

शैक्षिक योग्यता: किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड (संस्थान) या यूनिवर्सिटी से 12वीं होना चाहिए और अंग्रेजी कंप्यूटर टाइपिंग भी माँगा गया है।

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन स्क‍िल्स और इंटरव्यू के आधार पे किया जायेगा। जिसमे सबसे पहले स्क्रीन टेस्ट लिया जायेगा होगा और स्क्रीन टेस्ट में पास होने के बाद में टेस्ट और फिर इंटरव्यू लिया जाएगा।

मासिक वेतन: 19,900 – 56,100 रुपये तक

संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट: http://www.upsconline.nic.in

Similar Posts

Leave a Reply