संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018

संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018 (UPSC): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट्स) के कई पदों के लिए आवेदन जारी किए हैं, आयोग के अनुसार आवेदन करने की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2018 से शुरु हो चुकी हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई 2018 तक रखी गयी हैं, इच्छुक उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए UPSC द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन कर सकते हैं

UPSC Bharti 2018, संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018

संस्था का नाम संघ लोक सेवा आयोग
पदों के नाम CAPF सहायक कमांडेंट्स
कुल पद 398 पद
शैक्षिक योग्यता स्नातक डिग्री
नौकरी का संस्थान आल इंडिया
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 21 मई 2018

आयु सीमा:

1) आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु दिनांक 01 अगस्त 2018 तक 25 वर्ष पूरी होनी चाहिए
2) उम्मीदवार की डेट ऑफ बर्थ 2 अगस्त, 1992 से पहले और 1 अगस्त, 1998 के बीच होनी चाहिए

पदों के नाम और विवरण:
1. सीमा सुरक्षा बल (BSF): 60 पद
2. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF): 179 पद
3. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF): 84 पद
4. इंडो-तिब्बती सीमा पुलिस(ITBP) : 46 पद
5. सशस्त्र सीमा बाल(SSB): 29 पद

आवेदन करने की फीस (आवेदन शुल्क):

1) आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रूपये शुल्क भुगतान करना होगा और उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की किसी भी शाखा में जाकर भी शुल्क जमा करा सकते हैं
2) जो उम्मीदवार अपना शुल्क भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के द्वारा कराते हैं उन उम्मीदवार के लिए शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 20.05.2018 को 18 घंटो के अंदर करना होगा
3) संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के अनुसार SC,ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई भी शुल्क भुगतान नही करना होगा

शैक्षिक योग्यता: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती के अनुसार उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता होना अनिवार्य हैं

नोट: जिन इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षिक योग्यता हैं और स्नातक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं हुए हैं वह उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं

चयन प्रक्रिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण (Skill Test) द्वारा किया जाएगा

लिखित परीक्षा: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भर्ती 2018 द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा 12 अगस्त 2018 को दो पेपर अलग- अलग समय में होगा, पहला पेपर सुबह 10 बजे से 12.00 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.00 से 5.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा

1. पेपर 1: उम्मीदवारो को पहले पेपर में जनरल एबिलिटी और इंटेलिजेंस से संबंधित 250 अंक के एक प्रश्न पत्र होगा और अंग्रेजी और हिंदी की दोनों भाषाओ में प्रश्न पत्र सेट किए जाएंगे

2. पेपर II: उम्मीदवारो के दूसरा पेपर प्रश्न पत्र में सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ से संबंधित 200 अंक के प्रश्न पत्र होगा और उम्मीदवारों अंग्रेजी या हिंदी भाषा में निबंध लेखन का विकल्प दिया जाएगा, लेकिन सार लेखन, समझ घटक और अन्य संचार केवल अंग्रेजी होगा

नोट: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC भर्ती 2018) के द्वारा उम्मीदवार को प्रत्येक पेपर में अलग से अंक प्राप्त करने होगे और पहले पेपर का मूल्यांकन किया जाएगा और जो उम्मीदवारों पेपर -1 में न्यूनतम अंक प्राप्त करता हैं उन्ही उम्मीदवारों का पेपर -2 का मूल्यांकन होगा

शारीरिक मापदंड (PET Test): लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारो को शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा

 PET Test  पुरुष (Time)  महिला (Time)
100 Meters race 16 sec 18 sec
800 Meters race 3 minutes 45 sec 4 minutes 45 sec
Long Jump 3.5 Meter (3 chances) 3.0 Meter (3 chances)
Shot Put (7.26 Kgs.) 4.5 Meters

इंटरव्यू: संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018 के द्वारा शारीरिक दक्षता टेस्ट और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में पास होने के पश्चात उम्मीदवारो को इंटरव्यू / व्यक्तित्व परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा जिसमे साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षा के 150 अंक होंगे

मेरिट: मेरिट सूची लिखित परीक्षा और इंटरव्यू / व्यक्तित्व परीक्षण में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी

आवेदन कैसे करें:
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारो को संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2018 (UPSC भर्ती 2018) की ऑफिसियल वेबसाइट www.upsconline.nic.in पे जा कर अंतिम तिथि 21 मई 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:

इलाहाबाद हाईकोर्ट भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

3 Comments

  1. Village udayrampur post office Bharatpur police station Chainpur district Kaimur

  2. Thanks S
    ir give my chance bsf all indian
    So me chance

  3. I am so very lack

Leave a Reply