उत्तराखंड बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन (उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद UBTER) में 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकले हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार UBTER में उत्तराखंड उच्च न्यायालय और फॅमिली न्यायालय में समूह ‘घ’ के 401 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 रखी गई है, 8वी पास इच्छुक UBTER भर्ती 2019 में ऑफिसियल वेबसाइट www.ubter.in द्वारा अप्लाई कर सकते हैं
UBTER Bharti 2019 (8वीं पास UBTER भर्ती)
संस्था का नाम | UBTER |
कुल पद | 401 पद |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 19 सितंबर 2019 |
शैक्षिक | 8वी पास |
पदों के नाम और विवरण
सिविल कोर्ट (Civil Court) “कार्यालय चपरासी (CHAPRASI Class 4th लेवल-1)” के पद
अल्मोड़ा ( ALMORA): 33 पद
बागेश्वर ( BAGESHWAR): 13 पद
चमोली (CHAMOLI): 23 पद
चंपावत (CHAMPAWAT): 10 पद
देहरादून (DEHRADUN): 73 पद
हरिद्वार (HARIDWAR): 69 पद
नैनीताल (NAINITAL): 31 पद
पौड़ी (PAURI): 25 पद
पिथौरागढ़ ( PITHORAGARH): 22 पद
रुद्रप्रयाग (RUDRAPRAYAG): 29 पद
टेहरी गढ़वाल (TEHRI GARHWAL): 26 पद
उधमसिंह नगर (UDHAM SINGH NAGAR): 24 पद उत्तरकाशी (UTTARKASHI): 13 पद
फॅमिली कोर्ट (4th क्लास कार्यालय और न्यायालय चपरासी) के पदों के लिए
देहरादून (DEHRADUN ): 8 पद
नैनीताल (NAINITAL): 1 पद
उधम सिंह नगर (UDHAM SINGH NAGAR): 1 पद
UBTER में शैक्षणिक योग्यता
1. आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8वी पास होना चाहिए
2. साथ ही उम्मीदवार उत्तराखंड के किसी भी जनपद का मूल निवासी होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवारों के पास उत्तराखंड स्थाई निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
आयु सीमा
आवेदन भरने के लिए 01.01.2019 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है साथ ही SC/ST/OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है
आवेदन शुल्क
1. सामान्य वर्ग और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 600 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा
2. SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपए का आवेदन शुल्क देना होगा
3. विकलांग वर्ग के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा
आवेदन शुल्क का भुक्तान नेट बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट/ डेबिट कार्ड के आधार पर किया जा सकता हैं
उम्मीदवारों का चयन
UBTER भर्ती में उम्मीदवारों का चयन 100 अंको की लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा, लिखित परीक्षा Objective Type Questions पे आधारित होंगे, जिनके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी
UBTER भर्ती 2019 में ऐसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद भर्ती 2019 में आवेदन करने के लिए UBTER की ऑफिसियल वेबसाइट www.ubter.in से अंतिम तिथि 19 सितंबर 2019 से पहले ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं, आगे के चयन के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें