एसएससी CGL 2018 रिक्तियों, SSC CGL 2018 Vacancies

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (CGL) के कई पदों की भर्ती पर सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन जारी किया हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार स्नातक पास उम्मीदवारो के लिए केंद्रीय मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, उम्मीदवारो को एसएससी (CGL) परीक्षा के टायर – 1, टायर – 2, टायर – 3, टायर – 4 की परीक्षा से होकर गुजरना होगा, इच्छुक उम्मीदवार एसएससी CGL 2018 रिक्तियों के सभी मापदंडो को ध्यान में रख कर जल्द से जल्द 04 जून 2018 शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं

एसएससी CGL 2018 रिक्तियों, SSC CGL 2018 Recruitment

संस्था का नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (CGL)
पद का नाम ग्रुप बी और ग्रुप सी (विभिन्न पद)
पद की संख्या 3000 – 4000
शैक्षिक योग्यता स्नातक
नौकरी का स्थान All India
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 04 जून 2018

पदों के नाम:
एसएससी CGL 2018 रिक्तियों के अंतर्गत उम्मीदवारो के लिए केंद्रीय मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए भर्ती का प्रावधान किया गया हैं

एसएससी cgl योग्यता:

1. केंद्रीय मंत्रालय और अन्य विभागों में ग्रुप बी के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी / सहायक लेखा अधिकारी के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता स्नातक की डिग्री होना चाहिए
2. ग्रुप सी के जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी पदों के लिए उम्मीदवारो की शैक्षिक योग्यता स्नातक की डिग्री और 12वीं कक्षा में गणित में 60% मार्क्स या स्नातक में Statistics विषय से डिग्री होनी चाहिए
3. आवेदन करने वाले उम्मीदवारो के पास अन्य पदों के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य हैं

एसएससी cgl आयु सीमा:

1. उम्मीदवारो के लिए एसएससी (CGL) परीक्षा भर्ती के लिए ग्रुप बी के विभिन्न पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष (पदों के अनुसार) तक रखी गयी हैं
2. ग्रुप सी के विभिन्न पदों के लिए आयोग द्वारा उम्मीदवारो की आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक मांगी गयी हैं

वेतन :

1. एसएससी (CGL) में चयनित उम्मीदवारो के ग्रुप बी विभिन्न पदों के लिए 4200 रूपये से 4800 रूपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) वेतन का प्रावधान किया गया हैं
2. ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर चयनित उम्मीदवारो के लिए 2400 रूपये से 28 रूपये प्रतिमाह (पदों के अनुसार) वेतन रखा गया हैं

आवेदन शुल्क:
1. एसएससी CGL 2018 रिक्तियों में आवेदन के लिए सरकार द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवार एसएससी (CGL) परीक्षा भर्ती के पदों के लिए आवेदन फीस 100 रूपये शुल्क भारत स्टेट बैंक के चालान या भारत स्टेट बैंक के नेट बैंकिंग के द्वारा करा सकते हैं
2. महिलायों, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आयोग द्वारा नि:शुल्क फीस रखी गयी हैं

SSC CGL 2018 syllabus

एसएससी (CGL) परीक्षा भर्ती 2018 के पदों के लिए उम्मीदवारो को परीक्षा को टायर -1, टायर -2, टायर -3, टायर -4 की परीक्षा से हो कर गुजरना होगा
1. टायर -1 – कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन
2. टायर -2 – कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन
3. टायर -3 – पेन और पेपर मोड
4. टायर -4 – स्किल टेस्ट (डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन)

टायर – 1 : उम्मीदवारो की एसएससी (CGL) टायर -1 की परीक्षा में 200 मार्क्स के 100 प्रश्न हो गये और उम्मीदवारो को 60 मिनट का समय दिया जाएगा

General Intelligence और Reasoning : 25 प्रश्न 50 अंक
General Awareness : 25 प्रश्न 50 अंक
Quantitative Aptitude : 25 प्रश्न 50 अंक
English Comprehension : 25 प्रश्न 50 अंक

नोट : टायर 1 की परीक्षा में गलत उत्तर पर 0.50 की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी और परीक्षा का समय 60 मिनट का होगा

टायर – 2: उम्मीदवारो के पास 600 मार्क्स के 500 प्रश्न हो गये और हर एक विषय के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा

Quantitative Aptitude : 100 प्रश्न 200 अंक
English Language and Comprehension : 100 प्रश्न 200 अंक
Statistics : 100 प्रश्न 200 अंक
General Studies (Finance and Economics) : 100 प्रश्न 200 अंक

नोट: आयोग द्वारा एसएससी (CGL) टायर -2 की परीक्षा में गलत उत्तर पर 0.25 की नेगेटिव मार्किंग (English Language and Comprehension) और सभी विषय के लिए 0.50 की नेगेटिव मार्किंग होगी और परीक्षा का समय 120 मिनट का होगा

टायर – 3: टायर 3 की परीक्षा में उम्मीदवारो के पास 100 मार्क्स के प्रश्न पत्र में 60 मिनट का समय दिया जाएगा और साथ ही 0.50 की नेगेटिव मार्किंग की जायेगी

Pen and Paper Mode : 100 अंको का होगा जिसमे 60 मिनट का टाइम दिया जाएगा

टायर – 4 : अंत में एसएससी (CGL) परीक्षा में चयनित उम्मीदवारो के सभी दस्तावेजो की पुष्टि की जायेगी

कैसे करें आवेदन:

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (CGL) भर्ती 2018 की परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारो को एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट www.ssc.in में जाकर 04 जून 2018 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवारो को सभी मापदंडो को ध्यान में रख कर जल्द से जल्द आवेदन करना होगा

यह पढ़े:

पुलिस भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

Leave a Reply