दक्षिण पश्चिम रेलवे ने 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप “C” के 21पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिनमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020बताई गई है.
दक्षिण पश्चिम रेलवे भर्ती 2020-21 (South Western Railway Bharti)
संस्था का नाम | दक्षिण पश्चिम रेलवे |
पद की संख्या | 21 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं,12वीं |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 28 दिसंबर 2020 |
पदों क नाम और विवरण
1. एथलेटिक्स (Male): 03 पद
2. एथलेटिक्स (Female): 02 पद
3. बैडमिंटन (Male): 02 पद
4. क्रिकेट (Male): 03 पद
5. वेटलिफ्टिंग (Male): 02 पद
6. टेबल टेनिस (Male): 01 पद
7. हॉकी (Male): 04 पद
8. स्विमिंग पूल: 02 पद
9 . गोल्फ मैन: 02 पद
शैक्षिक योग्यता
1.दक्षिण पश्चिम रेलवे भर्ती के पदों पे आवेदन के लिए उम्मदवारो ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12वीं पास किया हो या समकक्ष योग्यता के साथ संबंधित खेल में उपलब्धि प्राप्त किया हो
2. या उम्मीदवारों ने 10वी पास के साथ साथ ncvt/scvt द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से ITI पास किया होना चाहिए
3. या 10वीं पास के साथ साथ संबंधित खेल में उपलब्धि प्राप्त किया होना चाइये
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष रखी गई है
वेतन
वेतन लेवल 2/3 के आधार पर दिया जायेगा
दक्षिण पश्चिमरेलवे भर्ती में कैसे करें आवेदन
दक्षिण पश्चिमरेलवे भर्ती में स्पोर्ट्स कोटा के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ऑफिसियल वेबसाइट www.rrchubli.in या swr.indianrailways.gov.in से अंतिम तिथि 28 दिसंबर 2020 तक आवेदन कर सकते हैं
दक्षिण रेलवे भर्ती, डिप्लोमा होल्डर्स उम्मीदवारों के लिए 142 पदों की भर्ती
दक्षिण पूर्वी रेलवे ने डिप्लोमा होल्डर्स और बीएससी पास उम्मीदवारों के लिए जूनियर इंजीनियर (JE)/ पी. वे और जूनियर इंजीनियर (JE)/टी. एम. ओ. के 142 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं
संस्था का नाम | दक्षिण पूर्वी रेलवे |
पदों के नाम | जूनियर इंजीनियर (JE) |
पद की संख्या | 142 पद |
शैक्षिक योग्यता | डिप्लोमा, बीएससी |
पदों क नाम और विवरण
1. जूनियर इंजीनियर (JE/P.Way): 84 पद
SC: 16 पद
ST: 7 पद
OBC: 19 पद
UR: 42 पद
2. जूनियर इंजीनियर (JE/TMO): 58 पद
SC: 8 पद
ST: 5 पद
OBC: 14 पद
UR: 31 पद
शैक्षिक योग्यता
1. जूनियर इंजीनियर (JE/P.Way): आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) में डिप्लोमा किया हो या तीन वर्ष की सिविल इंजीनियरिंग में B.Sc. किया हो और साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग (CE) की बुनियादी स्ट्रीम के किसी भी उप स्ट्रीम पढ़ा हो
2. जूनियर इंजीनियर (JE/TMO): के पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेकेनिकल / प्रोडक्शन / ऑटोमोबाइल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग में तीन वर्ष का डिप्लोमा या BSC डिग्री की होनी चाहिए और साथ ही उम्मीदवा ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल / प्रोडक्शन / ऑटोमोबाइल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग की बेसिक स्ट्रीम के किसी भी उप-स्ट्रीम पढ़ा हो
दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती में कैसे करें आवेदन
दक्षिण पूर्वी रेलवे भर्ती में जूनियर इंजीनियर के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि तक आवेदन पत्र और जरुरी दस्तावेजों को नीचे दिए पते पर भेज दें
दक्षिण पूर्वी जूनियर इंजीनियर रेलवे भर्ती में आवेदन भेजने का पता
चेयरमैन (Chairman),
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (Railway Recruitment Cell),
सं.5, डॉ. पी. वी. चेरियन क्रेसेंट रोड (No.5, Dr.P.V.Cherian Cresent Road),
इथिराज कॉलेज के पीछे, एग्मौर, चेन्नई -600008 (Behind Ethiraj College, Egmore, Chennai – 600008)
दक्षिणी रेलवे भर्ती: सफाईवाला, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट और अन्य पदों पे आवेदन
दक्षिणी रेलवे भर्ती: दक्षिणी रेलवे 10वी पास और डिग्री धारक उम्मीदवारों के लिए सफाईवाला, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, टेक्निशियन, लेबोरेटरी असिस्टेंट, एक्सटेंशन एजुकेटर, हेल्थ एवं मलेरिया इंस्पेक्टर, नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट के 328 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं
संस्था का नाम | दक्षिणी रेलवे |
पदों के नाम | 1. सफाईवाला 2. रेडियोग्राफर 3. फार्मासिस्ट 4. टेक्निशियन 5. लेबोरेटरी असिस्टेंट 6. एक्सटेंशन एजुकेटर 7. हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर 8. नर्सिंग सुप्रिनटेन्डेंट |
पद की संख्या | 328 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं, 12वी पास, डिप्लोमा |
पदों क नाम और विवरण
1. सफाईवाला (Safaiwala): 257 पद
2. रेडियोग्राफर (Radiographer): 1 पद
3. फार्मासिस्ट (Pharmacist): 1 पद
4. हेमोपटिसिस डायलिसिस टेक्निशियन: 1 पद
5. लेबोरेटरी असिस्टेंट (Lab Assistant Grade II): 7 पद
6. एक्सटेंशन एजुकेटर (Extension Educator): 1 पद
7. हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर (Health and Malaria Inspector): 24 पद
8. नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट (Nursing Superintendent): 35 पद
9. टेक्निशियन (ECG): 1 पद
शैक्षिक योग्यता
1. सफाईवाला (Safaiwala) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10वी पास होना चाहिए
2. रेडियोग्राफर (Radiographer) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार साइंस से 12वी पास के साथ रेडियोग्राफ़ से डिप्लोमा होना चाहिए
3. फार्मासिस्ट (Pharmacist) में आवेदन के लिए 12वी पास के साथ फार्मेसी से डिप्लोमा होना चाहिए
4. हेमोपटिसिस डायलिसिस टेक्निशियन के पदों के लिए उम्मीदवार B.S.C के साथ Haemodialysis में डिप्लोमा किया होना चाहिए
5. लेबोरेटरी असिस्टेंट में आवेदन भरने के लिए साइंस से 12वी पास और चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा किया होना चाहिए
6. एक्सटेंशन एजुकेटर (Extension Educator) के पदों के लिए शैक्षिक योग्यता सोशियोलॉजी में ग्रेजुएट और हेल्थ एजुकेशन में डिप्लोमा
7. हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर (Health and Malaria Inspector) में आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता केमिस्ट्री सब्जेक्ट से B.S.C or Health या Sanitary inspector का 1 वर४श का डिप्लोमा
8. नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार नर्स के रूप में रजिस्टर्ड के साथ नर्सिंग और मिडवाइफरी में 3 वर्षी की डिग्री कोर्स किया हो
9. टेक्निशियन (ECG) के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार साइंस से 12वी पास हो और साथ ही ECG में डिग्री या डिप्लोमा किया होना चाहिए
आयु सीमा:
1. दक्षिणी रेलवे भर्ती में सफाईवाला, हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, रेडियोग्राफर, टेक्निशियन (ECG), लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष है
2. नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट के पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है
3. हेमोपटिसिस डायलिसिस टेक्निशियन के पदों के लिए आयुसीमा न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 33 वर्ष निर्धारित की गई है
4. एक्सटेंशन एजुकेटर में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष रखी गई है
5. फार्मासिस्ट के पदों में आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष होनी चाहिए
1. सफाईवाला: 18000 रूपए प्रतिमाह
2. हेल्थ और मलेरिया इंस्पेक्टर, हेमोपटिसिस डायलिसिस टेक्निशियन, एक्सटेंशन एजुकेटर: 35,400 रूपए प्रतिमाह
3. नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट: 44,900 रूपए प्रतिमाह
4. रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट: 29,200 रूपए प्रतिमाह
5. टेक्निशियन (ECG): 25,500 रूपए प्रतिमाह
6. लेबोरेटरी असिस्टेंट: 21,700 रूपए प्रतिमाह
चयन: दक्षिणी रेलवे भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्क्रीनिंग टेस्ट के आधार पर किया जायेगा
दक्षिणी रेलवे भर्ती में कैसे करें आवेदन
दक्षिणी रेलवे के पदों पे आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार दक्षिणी रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट rrcmas.in से 27 अगस्त 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Ramesh.kumar/hazari lal,/
railways jobs ki bharti me apply kar diya hai, abhi admit card nahi pahucha.
Cable dasvi pass UP Board
Super
Job 10 pass and iti pass
Sir I’m garment job interest
सुजीत कुमार सिंह जिला बहराइच तहसील नानपारा ब्लाक शिवपुर ग्राम सभा बेला मकान पोस्ट चौक शहर
Devrimal Chhindwara mp