साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल भर्ती 2018) में 8th पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी करने का मौका, कोलफील्ड्स लिमिटेड ने कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट, सेक्रेटरी असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर इंग्लिश, वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक), फ़िल्टर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन (Mines), नक़्शानवीस (Draughtsman), ऑटो इलेक्ट्रीशियन (Auto Electrician), डीजल यांत्रिकी (Diesel Mechanics), अस्पताल कचरा प्रबंधन सहायक के 672 अप्रेंटिस पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2018 तय की गई है, इच्छुक उम्मीदवार साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL भर्ती 2018) द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तरंत आवेदन करें
SECL भर्ती 2018, एसईसीएल भर्ती 2018
संस्था का नाम | साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड |
पदों के नाम | 1. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट 2. सेक्रेटरी असिस्टेंट 3. स्टेनोग्राफर इंग्लिश 4. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) 5. फ़िल्टर 6. टर्नर 7. मशीनिस्ट 8. इलेक्ट्रीशियन (Mines) 9. नक़्शानवीस (Draughtsman) 10. ऑटो इलेक्ट्रीशियन (Auto Electrician) 11. डीजल यांत्रिकी (Diesel Mechanics) 12. अस्पताल कचरा प्रबंधन सहायक |
कुल पद | 672 पद |
शैक्षिक योग्यता | 8th पास / 10वीं पास |
इंटरव्यू की तिथि | 07 मई 2018 |
पदों के नाम और विवरण:
1. कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट : 180 पद
2. सेक्रेटरी असिस्टेंट : 20 पद
3. स्टेनोग्राफर इंग्लिश : 20 पद
4. वेल्डर (गैस और इलेक्ट्रिक) : 40 पद
5. फ़िल्टर : 80 पद
6. टर्नर : 40 पद
7. मशीनिस्ट : 30 पद
8. इलेक्ट्रीशियन (Mines) : 175 पद
9. नक़्शानवीस (Draughtsman) : 10 पद
10. ऑटो इलेक्ट्रीशियन (Auto Electrician) : 20 पद
11. डीजल यांत्रिकी (Diesel Mechanics) : 40 पद
12. अस्पताल कचरा प्रबंधन सहायक : 20 पद
शैक्षिक योग्यता: अप्रेंटिस के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से 8वीं पास या 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही संबंधित ट्रेड यानि फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन आदि में आई.टी.आई किया होना चाहिए
चयन: उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा
आयु सीमा: एसईसीएल भर्ती 2018 के पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों की आयुसीमा 07/05/2018 तक 16 वर्ष से अधिक होनी जरुरी है
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार एसईसीएल (SECL) भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए SECL की ऑफिसियल वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वेबसाइट पे जाने के बाद उम्मीदवार को अप्रेंटिस रजिस्ट्रेशन बटन पे क्लिक करना होना, जिसके बाद उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं
यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018: अन्य पदों पे आवेदन भरने की जानकारी यहाँ चेक करें
Sarkari Bharti 2018
भारतीय वायु सेना भर्ती 2018