SBI PO Job Recruitment Notification 2018, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वैकेंसी

SBI PO Job Recruitment Notification 2018: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) PO के पदों की भर्ती के लिए जॉब वैकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए है, जारी विज्ञापन के आनुसार एसबीआई (SBI) PO के 2,000 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 मई 2018 बताई गई है, आवेदन भरने की पूरी जानकारी नीचे दी गई है, आवेदन भरने से पहले पूरी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ लें

एसबीआई भर्ती 2018: SBI PO Job Notification

संस्था का नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)
पदों के नाम SBI PO
पदों की संख्या 2,000 पद
शैक्षिक योग्यता ग्रेजुएट
नौकरी का संस्थान आल इंडिया
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 13 मई 2018

शैक्षिक योग्यता:

1. इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए
2. इच्छुक उम्मीदवार जिनका रिजल्ट 31.08.2018 से पहले आने वाला है आवेदन कर सकते हैं
3. चार्टर्ड एकाउंटेंट की योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी SBI Po में आवेदन कर सकते हैं
4. एकीकृत दोहरी डिग्री (आईडीडी बी.टेक और एम.टेक) वाले उम्मीदवार भी इन पदों पे आवेदन कर सकते हैं

आयु सीमा: SBI PO के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए

अधिकतम आयुसीमा में छूट

1 एस.सी वर्ग और एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है
2 ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 3 वर्ष की छूट है
3 विकलांग वर्ग (PWD) के एस.सी/एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 15 वर्ष, ओ.बी.सी वर्ग के लिए 13 वर्ष और सामान्य वर्ग अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है
4. पूर्व सैनिकों (Ex Servicemen) और अन्य सरकारी पूर्व उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है
5. जम्मू और कश्मीर राज्य के उम्मीदवार को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट है (मूल निवास की तिथि 01.01.1980 से 31.12.1989 तक होनी चाहिए)

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

SBI PO तिथि (Dates)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल से 13 मई 2018
आवेदन शुल्क का भुक्तान 21 अप्रैल से 13 मई 2018
कॉल लैटर डाउनलोड की तिथि – Pre 18.06.2018 के बाद
ऑनलाइन परीक्षा – Pre 1st, 7th & 8th of July 2018
ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट- Pre 15 जुलाई 2018
कॉल लैटर डाउनलोड की तिथि – Main 20 जुलाई 2018
ऑनलाइन परीक्षा – Main 4 अगस्त 2018
ऑनलाइन परीक्षा का रिजल्ट- Main  20 अगस्त 2018
इंटरव्यू कॉल लैटर डाउनलोड की तिथि 1 सितम्बर 2018
फाइनल रिजल्ट 1 नवम्बर 2018

चयन प्रक्रिया: SBI PO Job Recruitment 2018 में उम्मीदवारों का चयन 3 टियर प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा

1. टियर 1 (PRE एग्जाम): टियर 1 में उम्मीदवारों का उद्देश्य परीक्षण (objective test) लिया जायेगा, टेस्ट 100 अंको का लिया जायेगा, जिसमे अंग्रेजी, मात्रात्मक रूझान (Quantitative Aptitude), सोचने की क्षमता (Reasoning Ability) से आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसमे उम्मीदवार के पास 60 मिनट का टाइम दिया जायेगा, उम्मीदवारों को अंको के आधार पर शोर्ट लिस्ट किया जायेगा

2. टियर-2 (Main एग्जाम): टियर-2 परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टेस्ट (Objective) और Descriptive Test शामिल होंगे, Objective 200 अंको का होगा और Descriptive Test 50 अंको का होगा

3. टियर-3 (समूह व्यायाम टेस्ट और इंटरव्यू): समूह व्यायाम टेस्ट (Group Exercise) 20 अंको का होगा और अंत में इंटरव्यू लिया जायेगा जो 30 अंको का होगा

आवेदन शुल्क: समानीय वर्ग और ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवार के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपए और एस.सी, एस.टी और विकलांग वर्ग (PWD) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रूपए निर्धारित किया गया है

SBI PO Job Recruitment Notification 2018 में आवेदन कैसे करें:

इच्छुक उम्मीदवार इच्छुक उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ से ऑनलाइन आवेदन और नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं

यह पढ़े:

BPSSC भर्ती 2018/strong>
सरकारी नौकरी 2018
BSF Bharti 2018

Similar Posts

1 Comment

  1. nokari
    chahiye

Leave a Reply