RPSC Lecturer Recruitment 2018, RPSC स्कूल लेक्चरर भर्ती 2018

RPSC Lecturer Recruitment 2018: राजस्थान लोक सेवा आयोग में निकली लेक्चरर पदों की भर्ती, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा ने राजस्थानी, इंग्लिश, हिंदी, गणित, विज्ञान, जियोग्राफी, सामाजिक विज्ञान, ड्राइंग, कृषि, फिजिक्स, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सोशियोलॉजी और अन्य पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार RPSC आगामी शिक्षक रिक्ति द्वारा रखे मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

संस्था का नाम  राजस्थान लोक सेवा आयोग
पद का नाम 1. संस्कृत : 156 पद
2. गणित : 193 पद
3. इंग्लिश : 304 पद
4. कृषि :  370 पद
5. फिजिक्स : 187 पद
6. पोलिटिकल साइंस : 815 पद
7. हिंदी : 849 पद
8. बायोलॉजी : 166 पद
9. कैमिस्ट्री : 160 पद
10. होम साइंस : 54 पद
11. जियोग्राफी : 782 पद
12. पंजाबी : 15 पद
13. इकोनॉमिक्स : 129 पद
14. राजस्थानी : 06 पद
15. सोशियोलॉजी : 32 पद
16. सोशल साइंस : 05 पद
17. ड्राइंग : 40 पद
18. म्यूजिक : 06 पद
19. हिस्ट्री : 613 पद
20. कॉमर्स : 118 पद
पद की संख्या 5000 पद
शैक्षिक योग्यता स्नातक
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 जून 2018
नौकरी का सस्थान आल इंडिया

शैक्षिक योग्यता

1. स्कूल लेक्चरर के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषयों में स्नातक (बी.एड) डिग्री की होनी चाहिए

2. स्कूल ड्राइंग यानी चित्रकला के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्था से समकक्ष परीक्षा में स्नातकोत्तर (Post Graduate Degree) डिग्री हीनी चाहिए या किसी मान्यता प्राप्त संस्था से स्नातक के साथ ड्राइंग टीचिंग का 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए या किसी मनियता प्राप्त संस्था से 5 वर्ष का आर्ट्स में डिप्लोमा किया होना चाहिए

3. देवनागरी लिपि और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है

RPSC Lecturer Recruitment 2018

आयु सीमा:

1. RPSC आगामी शिक्षक रिक्ति 2018 में आवेदन भरने के लिए 01/07/2018 तक इच्छुक उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 वर्ष और नियुन्त्म आयु 21 वर्ष राखी गई है
2. एस.सी, एस.टी और ओ.बी.सी वर्ग के पुरूष उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट दी गई है
3. एस.सी, एस.टी और ओ.बी.सी वर्ग के महिला उम्मीदवारों को अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छुट दी गई है
4. सामान्य वर्ग की महिलाओ के लिए अधिकतम आयुसीमा में 5 वर्ष की छुट है

वेतन: पे मैट्रिक्स लेवल (L-12) के अनुसार

चयन: RPSC भर्ती 2018 में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा

आवेदन कैसे करें: RPSC Lecturer Recruitment 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पे जा के अप्लाई ऑनलाइन लिंक के माध्यम से SSO वेबसाइट पे लॉग इन करना होगा उसके बाद Recruitment वेबसाइट को सेलेक्ट करना होगा, इस प्रक्रिया के बाद उम्मीदवार RPSC आगामी शिक्षक रिक्ति 2018 में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 16 जून 2018 रात 12 बजे तक है

यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018: अन्य पदों पे आवेदन भरने के लिए यहाँ देखें
बीएसएफ भर्ती 2018
भारतीय वायु सेना भर्ती 2018

Similar Posts

Leave a Reply