Raksha Mantralaya Vacancy 2017

Raksha Mantralaya Vacancy 2017, 486 COY ASC (SUP) Type B ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, 486 COY ASC (SUP) श्रीगंगानगर ने चौकीदार, कुक और कारपेंटर के 3 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं, मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफेन्स (रक्षा मंत्रालय) में जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों की भर्ती की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2017 बताई गई है, इच्छुक 10वी पास उम्मीदवार Ministry of Defence Recruitment 2017 द्वारा तय किये मापदंडो अंतिम तिथि, आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, आवेदन शुल्क, चयन के आधार पर अंतिम तिथि के अंदर आवेदन भर सकते है

Raksha Mantralaya Vacancy 2017, भारतीय रक्षा मंत्रालय भर्ती 2017

संस्था का नाम रक्षा मंत्रालय
पद का नाम चौकीदार, कुक, कारपेंटर
पद की संख्या 3 पद
शैक्षिक योग्यता 10वीं पास
नौकरी का स्थान श्रीगंगानगर
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2017
नौकरी का पता 486 सीओवाई एएससी (एसयूपी), टाइप बी, श्रीगंगानगर

पदों के नाम और विवरण: Raksha Mantralaya Vacancy 2017: 10वीं पास के पदों की संख्या और विवरण

1. गार्ड (चौकीदार): 1 पद
2. कुक : 1 पद
3. कारपेंटर: 1 पद

आयु सीमा: Raksha Mantralaya Vacancy में आवेदन भरने की आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष है

शैक्षणिक योग्यता व अनुभव: Raksha Mantralaya में आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना साथ ही कुक के पद के लिए उम्मीदवार को इंडियन फ़ूड की अच्छी जानकारी होनी चाहिए

चयन प्रक्रिया: Raksha Mantralaya में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा और चौकीदार के पद के लिए फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जायेगा

अंतिम तिथि: 15 दिसंबर 2017

पे स्केल: 18,000 रूपए से 29200 रूपए प्रतिमाह

कैसे करें आवेदन: Raksha Mantralaya में Type B के पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को अपने जरुरी दस्तावेजो और आवेदन फॉर्म को नीचे पते पर भेजना होगा

Raksha Mantralaya में आवेदन भेजने का पता:

486 सीओवाई एएससी (एसयूपी), टाइप बी, श्रीगंगानगर

Raksha Mantralaya अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें

यह पढ़े:
इंडियन आर्मी भर्ती 2017
रोजगार समाचार 2018
सीआईएसएफ भर्ती 2017
Latest Government Jobs 2017-18 Notification
सरकारी नौकरी

Similar Posts

Leave a Reply