रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) में नौकरी पाने का मौका, Raksha Mantralaya ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए मिलिट्री पुलिस (बंगाल एरिया) के लिए सिविलियन कुक के पदों पे जॉब वेकेंसी नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के आनुसार रक्षा मंत्रालय (Raksha Mantralaya Bharti 2018) ने इन पदों में आवेदन भरने की अंतिम तिथि 07 मई 2018 रखी है, इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन भरें
Raksha Mantralaya Bharti 2018, Ministry of Defence Recruitment 2018
संस्था का नाम | रक्षा मंत्रालय |
पद का नाम | सिविलियन कुक |
पद की संख्या | 1 पद |
शैक्षिक योग्यता | 10वीं पास |
नौकरी का स्थान | बंगाल |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 07 मई 2018 |
आयु सीमा: रक्षा मंत्रालय कुक भर्ती में आवेदन भरने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 25 वर्ष निर्धारित की गई है, सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष राखी गई है
शैक्षिक योग्यता: Raksha Mantralaya Bharti 2018 कुक पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान(बोर्ड) से 10वीं पास हो और साथ ही उम्मीदवार को भारतीय खानपान और व्यापार में का ज्ञान होना जरुरी है
वेतन: 6th पे स्केल के आधार पर PB-1 के तहत उम्मीदवार का वेतन 5200 रूपए प्रतिमाह से लेकर 20200 रूपए प्रतिमाह रखा गया है
आवश्यक दस्तावेज: आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को नीचे बताये दस्तावेजो को सेल्फ अटेस्टेड कर के भेजना होगा
1. 10वी पास सर्टिफिकेट
2. 10वी पास की मार्कशीट
3. जन्म प्रमाणपत्र
4. आधार कार्ड
5. 3 पासपोर्ट साइज़ फोटो
6. भूतपूर्व सैनिक प्रमाणपत्र
7. चरित्र प्रमाण पत्र
चयन कुक पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा
परीक्षा सिलेबस पैटर्न: लिखित परीक्षा उल्लिखित योग्यता के अनुसार लिया जायेगा और जिसमे सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, जनरल इंग्लिश, जनरल जागरूकता से आधारित प्रश्न पूछें जायेगे, प्रत्येक सब्जेक्ट से 25 अंको के प्रश्न पूछें जायेगे
Raksha Mantralaya Bharti 2018 में आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय में इन पदों में आवेदन भरने के लिए अपने जरुरी दस्तावेजों की अटेस्टेड फोटोकॉपी को अंतिम तिथि के अंतर्गत 07 मई 2018 से पहले नीचे दिए गये पते पर भेज दें
रक्षा मंत्रालय का पता:
मिलिट्री पुलिस (बंगाल एरिया प्रोवोस्ट यूनिट),
फोर्ट विलियम, कोलकाता -700021, पश्चिम बंगाल
यह पढ़े:
Sarkari Naukri 2018
सीआईएसएफ भर्ती 2018
Latest Government Jobs 2018 Notification