आरपीएससी भर्ती 2018, RPSC 2nd Grade teacher Bharti 2018

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी भर्ती 2018) के द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग में विशिष्ट अध्यापक (2nd Grade teacher) के संस्कृत, हिंदी, इंग्लिश, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, उर्दू, पंजाबी और सिन्धी विषय के लिए 9000 पदों की भर्ती पर आवेदन जारी किये हैं, आवेदन करने की प्रक्रिया 10 मई 2018 से प्रारम्भिक होगी और इच्छुक उम्मीदवार 9 जून 2018 रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ ले

आरपीएससी भर्ती 2018, RPSC 2nd Grade teacher Bharti 2018

संस्था का नाम आरपीएससी (RPSC)
पदों के नाम विशिष्ट अध्यापक (2nd Grade teacher)
कुल पद 9000 पद
शैक्षिक योग्यता डिग्री, डिप्लोमा
नौकरी का संस्थान राजस्थान
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 जून 2018

पदों का विवरण:

आरपीएससी भर्ती विशिष्ट अध्यापक कुल पद: 9000 पद
हिंदी : 1507 पद
इंग्लिश : 788 पद
संस्कृत : 1952 पद
गणित : 699 पद
विज्ञान : 1128 पद
सामाजिक विज्ञान : 1878 पद
उर्दू : 177 पद
पंजाबी : 89 पद
सिन्धी : 04 पद

शैक्षिक योग्यता:

हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, गणित, उर्दू, पंजाबी और सिन्धी विषय के लिए :
1. इच्छुक उम्मीदवार के पास ऊपर दिए गये विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

विज्ञान विषय के लिए :
1. उम्मीदवार को भौतिकी, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीवविज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी और जैव रसायन शास्त्र में कम से कम दिए गये दो विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
2. उम्मीदवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

सामाजिक विज्ञान विषय के लिए :
1. इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और दर्शनशास्त्र विषय में उम्मीदवार को से कम दिए गये दो विषय में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए
2. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन के द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए

साथ ही सभी विषयो में इच्छुक उम्मीदवार को हिंदी में देवनागरी लिपि में लिखे गए का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि: 10 मई 2018
आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 9 जून 2018

आयु सीमा:
आयोग के अनुसार उम्मीदवार के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष (दिनांक 01.01.2019) तक रखी गयी हैं

आयु सीमा में छुट

अभ्यर्थियों का वर्ग अधिकतम आयु में दी छुट(वर्षो में)
राजस्थान राज्य के अनुसचित जाती, अनुसचित जनजाति पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष 5
राजस्थान राज्य के अनुसचित जनजाति, अनुसचित जनजाति पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के महिला 10
सामान्य वर्ग की  महिला 5
विधवा और विछिन्न विधवा (परित्यक्ता) महिला अधिकतम आयु सीमा नहीं
1. नि:शक्तजन – सामान्य
2. पिछड़ा / अति पिछड़ा वर्ग
3. अनुसचित जाती / अनुसचित जनजाति
1. 10
2. 13
3. 15

वेतन: उम्मीदवार के लिए आयोग के द्वारा पे मैट्रिक्स लेवल (L-11) वेतन रखा गया हैं

नोट:
1. आयोग के अनुसार यदि उम्मीदवार को एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करना है तो उम्मीदवार को प्रत्येक पद की परीक्षा के लिए शुल्क देना होना और प्रत्येक पद के लिए अलग से आवेदन करना होगा साथ ही दूसरा आवेदन भरते समय उम्मीदवार को निर्धारित स्थान में yes को क्लिक करना होगा और नीचे दी गई खाली स्थान में उम्मीदवार को प्रथम आवेदन पत्र का क्रमांक नंबर भरना आवश्यक होगा
2. यदि इच्छुक उम्मीदवार शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष मे है वो उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है परन्तु उम्मीदवार को आयोजित परीक्षा से पहले शैक्षणिक अर्हता अर्जित का सबूत देना होगा

लिखित प्रतियोगीता परीक्षा:

प्रथम पपेर:
उम्मीदवार के पास प्रथम पपेर मे अधिकतम 200 मार्क्स के 100 प्रश्न होगे और उम्मीदवार को 120 मिनट का समय दिया जाएगा,
1. भौगोलिक, ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और जनरल नॉलेज ऑफ़ राजस्थान – 80 अंक
2. करंट अफ्फर्स ऑफ़ राजस्थान – 20 अंक
3. जनरल नॉलेज ऑफ़ वर्ल्ड एंड इंडिया- 60 अंक
4. एजुकेशनल साइकोलॉजी – 40 अंक

दूसरा पेपर:
दूसरे पेपर में उम्मीदवार के पास अधिकतम 300 मार्क्स के 100 प्रश्न होगे और उम्मीदवार को 150 मिनट का समय दिया जाएगा
1. दिए गये विषयो में सेकेंडरी एंड सीनियर सेकेंडरी स्टैण्डर्ड का ज्ञान – 180 अंक
2. दिए गये विषयो में स्नातक स्टैण्डर्ड का ज्ञान- 80 अंक
3. दिए गये विषयो में पढ़ने का ज्ञान- 40 अंक

कैसे आवेदन करे:
आवेदन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) की ऑफिसियल वेबसाइट www. rpsc.rajasthan.gov.in पे जाकर अंतिम तिथि 9 जून 2018 तक आवेदन करना होगा

RPSC 1200 हेडमास्टर भर्ती 2018
असम राइफल्स भर्ती 2018
रेलवे भर्ती 2018 लागू ऑनलाइन
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

Leave a Reply