रेलवे लोको पायलट भर्ती 2018

भारतीय रेलवे में निकली बम्पर भर्ती, रेलवे में 10वी पास और आईटीआई पास उम्मीदवारों के लिए असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के 27019 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार रेलवे लोको पायलट भर्ती 2018 द्वारा रखे सभी मापदंडो के आधार पर तुरंत आवेदन करें

लोको पायलट भर्ती 2018: Railway Bharti 2018-19

संस्था का नाम भारतीय रेलवे
पदों के नाम लोको पायलट, टेक्नीशियन
शैक्षिक योग्यता 10वीं, आईटीआई
कुल पद 27019 पद
नौकरी का संस्थान आल इंडिया
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018

रेलवे में पदों की संख्या और विवरण:

1. असिस्टेंट लोको पायलट पद: 17849 पद
2. टेक्नीशियन पद: 9170 पद

चयन: प्रथम दो चरण में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर पे आधारित परीक्षा (सीबीटी टेस्ट) होगी, सीबीटी टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट लिया जायेगा

महत्वपूर्ण तिथियां:

 इवेंट तिथि
आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 03 फरवरी 2018
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2018

शैक्षिक योग्यता:

1. असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती 2018 के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास होना चाहिए और साथ ही आईटीआई पास होना चाहिए या इंजीनियरिंग विषय से डिप्लोमा या डिग्री पास हो

2. टेक्नीशियन के पदों के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं पास के साथ आईटीआई पास हो या फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय से 12वीं पास हो या उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग विषय से डिप्लोमा या डिग्री कम्पलीट किया हो

वेतन: 7वे वेतन आयोग के अनुसार वेतनमान 19900 रूपये प्रतिमाह रखा गया है और साथ में अन्य भत्ते भी दिए जायेगे

आवेदन शुल्क

1. सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 500 रूपये का भुक्तान करना होगा

2. अन्य सभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रूपये रखा गया है

जरुरी सुचना: लोको पायलट भर्ती 2018 और टेक्नीशियन के पदों में आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इन्टरनेट बैंकिंग और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चालान के मध्यम से उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुक्तान 05 मार्च 2018 तक जमा करा सकते हैं और पोस्ट ऑफिस चालान द्वारा भुक्तान करने के लिए उम्मीदवार को आवेदन शुल्क 03 मार्च 2018 तक जमा करना होगा

आयु सीमा: भारतीय रेलवे ने लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों की भर्ती आयु 01 जुलाई 2018 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष रखी है

लोको पायलट भर्ती 2018 और टेक्नीशियन में आवेदन कैसे करें: इच्छुक उम्मीदवार रेलवे भर्ती में आवेदन 5 मार्च 2018 से पहले भारतीय रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट http://www.indianrailways.gov.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं

जोन वाइज रेलवे पदों की संख्या

Sr. रेलवे भर्ती बोर्ड पदों की संख्या
01 रांची 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 1697 पद
2. टेक्नीशियन: 346 पद
02 सिकंदराबाद 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 2719 पद
2. टेक्नीशियन: 543 पद
03 जम्मू और कश्मीर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 189 पद
2. टेक्नीशियन: 178 पद
04 पटना 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 345 पद
2. टेक्नीशियन: 109 पद
05 गोरखपुर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 1234 पद
2. टेक्नीशियन: 354 पद
06 कोलकाता 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 425 पद
2. टेक्नीशियन: 1399 पद
07 चंडीगढ़ 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 1228 पद
2. टेक्नीशियन: 318 पद
08 चेन्नई 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 429 पद
2. टेक्नीशियन: 516 पद
09 इलाहाबाद 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 3657 पद
2. टेक्नीशियन: 1037 पद
10 बिलासपुर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 697 पद
2. टेक्नीशियन: 248 पद
11 बैंगलोर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 435 पद
2. टेक्नीशियन: 619 पद
12 अजमेर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 852 पद
2. टेक्नीशियन: 369 पद
13 अहमदाबाद टेक्नीशियन: 164 पद
14 भुवनेश्वर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 455 पद
2. टेक्नीशियन: 247 पद
15 भोपाल 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 766 पद
2. टेक्नीशियन: 859 पद
16 गुवाहाटी 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 353 पद
2. टेक्नीशियन: 69 पद
16 मालदा 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 293 पद
2. टेक्नीशियन: 587 पद
16 मुजफ्फरपुर 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 310 पद
2. टेक्नीशियन: 155 पद
16 सिलीगुड़ी 1. असिस्टेंट लोको पायलट: 389 पद
2. टेक्नीशियन: 88 पद
16
तिरुवनंतपुरम
1. असिस्टेंट लोको पायलट: 99 पद
2. टेक्नीशियन: 246 पद

यह पढ़े:

रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018
इंडियन नेवी भर्ती 2018
दिल्ली मेट्रो भर्ती 2018: 1896 पदों के लिए डीएमआरसी भर्ती
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

Leave a Reply