PSPCL भर्ती 2019 (PSPCL Recruitment)

पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL Recruitment 2019): PSPCL (पंजाब बिजली विभाग PSPCL) में क्लर्क (LDC), जूनियर इंजीनियर (JE Electrical), जूनियर इंजीनियर (JE Civil), रेवेन्यू अकाउंटेंट, इलेक्ट्रिकल ग्रेड-2, डिवीजनल सुप्रिनटेन्डेंट एकाउंट्स, स्टेनो टाइपिस्ट, इंटरनल ऑडिटर और अकाउंट ऑफिसर के रिक्त 1798 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2019 बताई गई है, इच्छुक उम्मीवार पंजाब बिजली विभाग (UPPCL) भर्ती में आवेदन करने के मापदंड, अंतिम तिथि आदि की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें

पंजाब बिजली विभाग (PSPCL) भर्ती 2019

संस्था का नाम पंजाब स्टेट पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL)
कुल पद 1798 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2019
शैक्षिक 10वी पास

PSPCL में पदों के नाम और विवरण

क्लर्क (LDC): 1000 पद जूनियर इंजीनियर (Electrical Engg): 500 पद जूनियर इंजीनियर (Civil Engg): 110 पद रेवेन्यू अकाउंटेंट (Revenue Accountant): 54 पद इलेक्ट्रिकल ग्रेड-2 (Electrician Grade-II): 45 पद डिवीजनल सुप्रिनटेन्डेंट एकाउंट्स ( Divisional Supdt. Accounts): 26 पद स्टेनो टाइपिस्ट (Steno typist): 50 पद इंटरनल ऑडिटर (Internal Auditor): 9 पद अकाउंट ऑफिसर (Accounts Officer): 4 पद

PSPCL में आवेदन भरने के लिए महत्वपूर्ण तिथि

महत्वपूर्ण इवेंट महत्वपूर्ण तिथि
ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 20 अगस्त 2019
ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2019

पंजाब बिजली विभाग (PSPCL) भर्ती 2019 में कैसे आवेदन करें

PSPCL भर्ती 2019 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार पंजाब बिजली विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.pspcl.in से 9 सितंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts