शिमला योजना विभाग ने 10वी पास उम्मीदवारों के चपरासी (Peon) के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार योजना विभाग चपरासी भर्ती के सभी मापदंडो के अनुसार आवेदन कर सकते हैं
चपरासी (Peon) भर्ती 2018, अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2018
संस्था का नाम | शिमला योजना विभाग |
पदों के नाम | चपरासी (Peon) |
कुल पद | 3 पद |
शैक्षणिक योग्यता | 10वी |
नौकरी का संस्थान | हिमाचल प्रदेश |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 15 अक्टूबर 2018 |
पद का नाम और विवरण
चपरासी (Peon (Class-IV): 3 पद
समान्य वर्ग: 2 पद
ओ.बी.सी: 1 पद
शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वी पास या समकक्ष परीक्षा पास हो, साथ ही इच्छुक उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, शिष्टाचार और भाषा का ज्ञान होना चाहिए
आयु सीमा: चपरासी के पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए
वेतन: उम्मीदवारों के लिए वेतन 225 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जायेगा
आवेदन शुल्क: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा
चपरासी भर्ती मे कैसे करें आवेदन
चपरासी भर्ती में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार योजना विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट hpplanning.nic.in से 15 अक्टूबर 2018 तक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, साथ ही इन पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ जरुरी दस्तावेजो को “एडवाइजर (प्लानिंग) ऑफिस, रूम नं. 503, योजना भवन, एचपी, सेक्रेटेरीएट, शिमला, पिन कोड 171002” के पते पर भेज दें