नवोदय विद्यालय समिति एनवीएस रिक्तियों, एनवीएस भर्ती 2019, nvs recruitment 2019

नवोदय विद्यालय भर्ती 2019: नवोदय विद्यालय समिति (NVS) में सरकारी नौकरी करने का मौका, नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस भर्ती 2019) ने ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, टीचर, लोअर डिवीज़न क्लर्क, महिला स्टाफ नर्स, कैटरिंग असिस्टेंट, असिस्टेंट कमिश्नर, लीगल असिस्टेंट के 2370 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार NVS भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा के 25 अगस्त 2019 तक कर दी गई है, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनवीएस भर्ती 2019 में जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं

एनवीएस भर्ती 2019, नवोदय विद्यालय समिति (NVS) रिक्तियों

संस्था का नाम नवोदय विद्यालय समिति(एनवीएस)
पदों के नाम

1. ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT Group B): 1154 पद

2. पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT Group B): 430 पद

3. टीचर ( Group B): 564 पद

4. लोअर डिवीज़न क्लर्क (Group C): 135 पद

5. महिला स्टाफ नर्स (Group B): 55 पद

6. कैटरिंग असिस्टेंट (Group C): 26 पद

7. असिस्टेंट कमिश्नर (Group A): 5 पद

8. लीगल असिस्टेंट (Group B): 1 पद

पदों की संख्या 2370 पद
शैक्षणिक योग्यता MA, MSC, M.COM, B.ED, ग्रेजुएट
नौकरी का संस्थान All India
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019

NVS में शैक्षणिक योग्यता

नवोदय विद्यालय समिति NVS रिक्तियों (एनवीएस भर्ती 2019) में जारी PGT, TGT, और अन्य पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने एमए (MA) या एमएससी (MSC) या एमकॉम (M.COM) या बीएड (B.ED) किया होना चाहिए और लीगल असिस्टेंट (ग्रुप-सी) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने लॉ में ग्रेजुएशन किया होना चाहिए

आयु सीमा

PGT, TGT, LDC और अन्य पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष तक होनी चाहिए।

सैलरी (वेतन)

  1. PGT पदों के लिए वेतन पे लेवल 8 के आधार पर 47600 से 151100 रुपये प्रति माह है
  2. TGT पदों के लिए वेतन पे लेवल 7 के आधार पर 44900 से 142400 रुपये प्रति माह है
  3. लीगल असिस्टेंट पदों के लिए वेतन पे लेवल 6 के आधार पर 35400 से 11240 रुपये प्रति माह है
  4. महिला स्टाफ नर्स पदों के लिए वेतन पे लेवल 7 के आधार पर 44900 से 142400 रुपये प्रति माह है
  5. LDC पदों के लिए वेतन पे लेवल 2 के आधार पर 19900 से 63200 रुपये प्रति माह है

NVS में उम्मीदवारों का चयन

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CBT) और अंत में इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा

नवोदय विद्यालय (एनवीएस) रिक्तियों 2019 में कैसे करें आवेदन

पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), LDC और अन्य पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अंतिम तिथि 25 अगस्त 2019 तक नवोदय विद्यालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.navodaya.gov.in या www.nvsrecruitment2019.org से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts

Leave a Reply