उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2019-20 (RRC Railway Bharti)

भारतीय उत्तर पश्चिम रेलवे में अजमेर, बीकानेर, जयपुर और जोधपुर लोकेशन के लिए 10वी पास उम्मीदवारों के लिए इलेक्ट्रीशियन, कारपेंटर, पेंटर, मेसन, फिटर, मैकेनिक, वायरमैन, मेसन, वेल्डर, तकनीशियन और वेल्डर पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, इन पदों पे आवेदन करने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2019 है

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2019-20 (RRC Railway Bharti)

संस्था का नाम उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC)
पद का नाम

1. इलेक्ट्रीशियन

2. कारपेंटर

3. पेंटर

4. मेसन

5. फिटर

6. मैकेनिक

7. वायरमैन

8. मेसन

9. वेल्डर

10. तकनीशियन

11. वेल्डर

शैक्षिक योग्यता 10वी पास
कुल पद 2029 पद
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 08 दिसंबर 2019

रेलवे RRC पदों का विवरण

1. इलेक्ट्रीशियन

2. कारपेंटर

3. पेंटर

4. मेसन

5. फिटर

6. मैकेनिक

7. वायरमैन

8. मेसन

9. वेल्डर

10. तकनीशियन

11. वेल्डर

RRC में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता

उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC) में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के 10वी में 50% अंक के साथ ITI किया होना चाहिए, साथ ही उम्मीदवारों ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्था से नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट  चाहिए

  आयु सीमा: भारतीयउत्तर पश्चिम रेलवे में आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष 08.12.2019 तक निर्धारित की गई है, विकलांग उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है

महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 08.11.2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि 08.12.2019

आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपए आवेदन शुल्क रखा गया है, अन्य किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं  देना होगा

उम्मीदवारों का चयन: भर्ती में उम्मीदवारों का चयन शैक्षिक योग्यता और 10वी में प्राप्त अंको के आधार पर चयन होगा

उत्तर पश्चिम रेलवे भर्ती 2019 (RRC) में कैसे करें आवेदन

भारतीय उत्तर पश्चिम रेलवे (RRC) भर्ती 2019 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवरों को रेलवे की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrcjaipur.in से अंतिम तिथि 08.12.2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Similar Posts