NDMC भर्ती 2018, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नौकरियों

दिल्ली NDMC में नौकरी करने का मौका, उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सीनियर रेजिडेंट के मेडिसिन, सर्जरी, पेडियाट्रिक्स, एनेस्थेसिया, ऑब्स. एंड गायनो, रेडियोलॉजी के 19 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार NDMC भर्ती 2018 ने चरक पालिका हॉस्पिटल और पालिका मैटरनिटी हॉस्पिटल के लिए इन पदों पे आवेदन मांगे गये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2018 बताई गई है

NDMC भर्ती 2018, एनडीएमसी भर्ती 2018

संस्था का नाम NDMC
पद का नाम सीनियर रेजिडेंट
शैक्षिक योग्यता एमबीबीएस या मेडिकल डिप्लोमा
नौकरी का स्थान दिल्ली
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 27 मई 2018

शैक्षिक योग्यता:

1. NDMC भर्ती 2018 के पदों पे आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मान्यता प्राप्त संस्था से MBBS के साथ पीजी डिग्री एमडी / एमएस / डीएनबी / डिप्लोमा होना चाहिए
2. इच्छुक उम्मीदवार ने किसी भी सरकारी हॉस्पिटल या संस्था मे कम से कम 3 वर्ष सीनियर रेजिडेंट के रूप में काम किया हो
3. जोइनिंग के समय उम्मीदवार का दिल्ली मेडिकल काउंसिल (DMC) में पंजीकरण होना अनिवार्य है

पदों ने नाम और विवरण
सीनियर रेजिडेंट (Senior Resident) कुल पद : 19 पद
1. एनेस्थेसिया (Anaesthesia) : 6 पद
2. ऑब्स. एंड गायनो (Obs. & Gynae) : 5 पद
3. रेडियोलॉजी (Radiology) : 1 पद
4. मेडिसिन (Medicine) : 2 पद
5. सर्जरी (Surgery) : 2 पद
6. पेडियाट्रिक्स (Paediatrics) : 3 पद

आयु सीमा: इच्छुक उम्मीदवार की आयु 30.05.2018 तक 35 वर्ष होना चाहिए

वेतन: एनडीएमसी भर्ती 2018 में वेतन 6600 रूपए ग्रेड पे के साथ 15600 रूपए प्रतिमाह से 39100 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

NDMC में कैसे करें आवेदन: उत्तरी दिल्ली नगर निगम की नौकरियों (NDMC भर्ती 2018) में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार NDMC की ऑफिसियल वेबसाइट http://online.ndmc.gov.in/sr_new/mainpage.aspx से 30 मई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

यह पढ़े:

सी आई एस एफ भर्ती 2018
BSF Bharti 2018
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

Leave a Reply