नगर पालिका भर्ती 2018, 8वीं, 10वीं पास रिक्ति 2018-19

नगर पालिका भर्ती 2018: बारासात नगर पालिका में 8वीं पास, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए नौकरी का मौका, नगर पालिका ने 8वीं और 10वीं पास के लिए सब असिस्टेंट इंजीनियर, क्लर्क, ड्राईवर, टाइपिस्ट, पंप ऑपरेटर, पंप लाइन मिस्त्री, असिस्टेंट मिस्त्री, असिस्टेंट ट्यूबवेल मिस्त्री, मजदूर, अस्सेस्मेंट इंस्पेक्टर, ट्यूबवेल मिस्त्री, लाइट सुपरवाइजर और पाइप लाइन इंस्पेक्टर के 47 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2018 बताई गई है

नगर पालिका भर्ती 2018, 8वीं, 10वीं पास रिक्ति 2018-19

संस्था का नाम नगर पालिका
पदों के नाम क्लर्क, ड्राईवर अन्य
पद की संख्या 47 पद
शैक्षिक योग्यता 8वीं, 10वीं
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2018

पदों क नाम और विवरण

सब असिस्टेंट इंजीनियर (Sub Assi Engg): 01 पद
क्लर्क (Clerk): 03 पद
ड्राईवर (Driver): 04 पद
मजदूर (Labour): 20 पद
असेसमेंट इंस्पेक्टर (Assessment Inspector Clerk): 01 पद
ट्यूबवेल मिस्त्री (Tubewell Mistries): 01 पद
लाइट सुपरवाइजर (Light Supervisor): 01 पद
पाइप लाइन इंस्पेक्टर (Pipe Line Inspector): 01 पद
टाइपिस्ट (Typist): 01 पद
पंप ऑपरेटर (Pump Operator): 07 पद
पंप लाइन मिस्त्री (Pump Line Mistries): 01 पद
असिस्टेंट मिस्त्री (Assi Mistries): 05 पद
असिस्टेंट ट्यूबवेल मिस्त्री (Assi Tubewell Mistries): 01 पद

शैक्षिक योग्यता

1. सब असिस्टेंट इंजीनियर (Sub Assi Engg) के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल इंजीनियरिंग (डिप्लोमा) की हो

2. क्लर्क और टाइपिस्ट के पदों की भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार 10वी पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए

3. ड्राईवर के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार 8th पास होना चाहिए और साथ ही उम्मीदवार और भारी वाहन चलाने में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए

4. पंप ऑपरेटर के पदों के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त ITI संस्था से इलेक्ट्रिकल वर्क मैन शिप सर्टिफिकेट होना चाहिए

5. पंप लाइन मिस्त्री में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान से 8th पास होना चाहिए

6. असिस्टेंट मिस्त्री के पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त ITI संस्था से ट्यूब वेल ट्रेड में सर्टिफिकेट होना चाहिए

7. असिस्टेंट ट्यूबवेल मिस्त्री (Assi Tubewell Mistries) के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 8वी पास के साथ ITI किया होना चाहिए

8. मजदूर (Labour) के पदों के लिए उम्मीदवार 8वी पास होना चाहिए

9. लाइट सुपरवाइजर के पदों के लिए उम्मीदवार ने 8वी पास के साथ इलेक्ट्रिक सर्टिफिकेट कोर्स किया हो

10. पाइप लाइन इंस्पेक्टर में आवेदन के लिए उम्मीदवार ने सिविल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स किया होना चाहिए

11. ट्यूबवेल मिस्त्री के पदों के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से ट्यूब वेल ट्रेड में सर्टिफिकेट किया हो

12. अस्सेस्मेंट इंस्पेक्टर के पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से surveyorship में डिप्लोमा होनी चाहिए

आयुसीमा: नगर पालिका भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है

वेतन: नगर पालिका भर्ती 2018 के पदों के लिए वेतन 5400 रूपए प्रतिमाह से 25200 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

चयन: नगर पालिका में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा

नगर पालिका भर्ती 2018 में कैसे करें आवेदन

नगर पालिका के पदों पे आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ जरुरी दस्तावेजो के फोटोकॉपी कर 07 अगस्त 2018 तक बारासात नगर पालिका के पते पर भेज दें

आवेदन भेजने का पता

चेयरमैन, बारासात नगर पालिका ऑफिस,
ऋषि बंकिम चटर्जी रोड, बारासात, कोलकाता
पिन – 700124

यह पढ़े:
सरकारी नौकरी 2018
Sarkari Bharti 2018
भारतीय वायु सेना भर्ती 2018

Similar Posts

5 Comments

  1. mujhe sarkari noukri ki jarurat hai.lekkin vacancies ka pata nahi Chalton…

    1. नौकरी के लिए आप हमारी वेबसाइट से रेगुलर अपडेट ले सकते हैं

  2. job in Clark

  3. क्लर्क के लिए 10 वी पास दिल्ली में यह काम करने योग्य हुँ।

    1. सविता, नगर पालिका भर्ती 2018 में आप अप्लाई कर सकते हैं,

Leave a Reply