KRCL भर्ती 2018: कोंकण (Konkan) रेलवे ने अकाउंट, ऑपरेटिंग एड कमर्शियल और पर्सनल स्ट्रीम के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार कोंकण रेलवे भर्ती 2018 (KRCL भर्ती) ने अकाउंट, ऑपरेटिंग एड कमर्शियल और पर्सनल के 6 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जिसमे आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2018 बताई रखी गई है
KRCL भर्ती 2018, कोंकण रेलवे भर्ती 2018
संस्था का नाम | कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
पद का नाम | 1. अकाउंट 2. ट्रैफिक (ऑपरेटिंग और कमर्शियल) 3. पर्सनल |
पद की संख्या | 6 पद |
शैक्षिक योग्यता | स्नातक |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 18 जुलाई 2018 |
पदों के नाम और संख्या
1. अकाउंट (Accounts): 2 पद
2. ट्रैफिक (Operating & Commercial): 3 पद
3. पर्सनल (Personnel): 1 पद
शैक्षिक योग्यता:
1. अकाउंट (Accounts): अकाउंट के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कॉमर्स स्ट्रीम में कम से कम 60% के साथ स्नातक और साथ ही चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) या कॉस्ट और मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA) होना चाहिए
2. ट्रैफिक (Operating & Commercial) के पदों पे आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री के साथ मार्केटिंग या सेल्स या लोजिस्टिक या ट्रासपोर्टेशन स्ट्रीम से एम.बी.ए किया होना चाहिए
3. पर्सनल (Personnel): पर्सनल के पदों की भर्ती के उम्मीदवार के पास बैचलर डिग्री के साथ एम.बी.ए-एच.आर होना चाहिए
चयन: कोंकण रेलवे भर्ती 2018 (KRCL) में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (CAT टेस्ट) और साक्षात्कार (Interview) के आधार पर किया जाएगा
वेतन
1) अकाउंट (Accounts) के पदों की भर्ती के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर वेतन रखा गया है
2) ट्रैफिक ((Operating & Commercial) और पर्सनल (Personnel) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे मैट्रिक्स 8 के आधार पर दिया वेतन जायेगा
आवेदन शुल्क: सामान्य वर्ग और ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रूपए रखा गया है और एस.सी, एस.टी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन नहीं दे देना होगा
आयु सीमा: KRCL भर्ती 2018 में आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 01/07/2018 तक 30 वर्ष रखी गई है
KRCL भर्ती 2018 में आवेदन कैसे करें
रेलवे में आवेदन भरने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KRCL) की ऑफिसियल वेबसाइट www.konkanrailway.com से 18 जुलाई 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
Mukatpura Jaitpur Tasil Bha Disk Agra