केंद्रीय विद्यालय (KVS) ने टीजीटी, पीजीटी, प्रिंसिपल, पीआरटी, वाईस प्रिंसिपल, लाइब्रेरी हेड, प्राइमरी टीचर और प्राइमरी टीचर (Music) पदों की भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के आनुसार केंद्रीय विद्यालय ने पदों की भर्ती के लिए अंतिम तिथि 13 सितंबर 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार केवीएस भर्ती 2018 द्वारा रखे सभी मापदंड जैसे अंतिम तिथि, शैक्षिक योग्यता, नौकरी का संस्थान आदि जानकारी अच्छी तरह पढ़ लें
केवीएस भर्ती 2018 अधिसूचना, केंद्रीय विद्यालय भर्ती आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि 24 अगस्त 2018
संस्था का नाम | केंद्रीय विद्यालय |
पदों के नाम | प्रिंसिपल (Principal) 2. वाईस प्रिंसिपल 3. पीजीटी 4. टीजीटी 5. लाइब्रेरी हेड 6. प्राइमरी टीचर |
शैक्षिक योग्यता | 12वी पास, डिप्लोमा, बी.एड |
अंतिम तिथि | 13 सितंबर 2018 |
पदों के नाम और विवरण
1. प्रिंसिपल (Principal): 76 पद
2. वाईस प्रिंसिपल (vice Principal): 220 पद
3. पीजीटी (PGT): 592 पद
4. टीजीटी (TGT): 1900 पद
5. लाइब्रेरी हेड: 50 पद
6. प्राइमरी टीचर: 5300 पद
7. प्राइमरी टीचर (Music): 201 पद
शैक्षिक योग्यता
1. प्राइमरी टीचर के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार कम से कम 50% अंको के साथ 12वी पास होना चाहिए साथ ही उम्मीदवार ने 2 वर्ष का डिप्लोमा किया हो या 12वी पास के साथ 4 वर्ष का B.EL.ED
किया हो या स्पेसल एजुकेशन में 2 वर्ष का डिप्लोमा किया हो या 50% अंको के साथ ग्रेजुएशन और B.ED किया होना चाहिए
2. पीजीटी के पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार ने B.ED के साथ 50% अंकों के साथ अंग्रेजी और हिंदी में मास्टर डिग्री की होनी चाहिए
3. टीजीटी के पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार 50% अंकों के साथ बैचलर डिग्री और साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से B.ED डिग्री या समकक्ष डिग्री पास की हो
वेतन
1. प्रिंसिपल (Principal) के पदों के लिए वेतन पे लेवल 12 के आधार पर 78800 रूपए प्रतिमाह से 209200 है
2. वाईस प्रिंसिपल (vice Principal) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 10 के आधार पर 56100 रूपए प्रतिमाह से 177500 रूपए प्रतिमाह है
3. पीजीटी (PGT) के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 8 के आधार पर 47600 रूपए प्रतिमाह से 151100 रूपए प्रतिमाह है
4. टीजीटी (TGT) और लाइब्रेरी हेड के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 7 के आधार पर 44900 रूपए प्रतिमाह से 142400 रूपए प्रतिमाह है
5. प्राइमरी टीचर के पदों की भर्ती के लिए वेतन पे लेवल 6 के आधार पर 35400 रूपए प्रतिमाह से 112400 रूपए प्रतिमाह है
आयु सीमा (30.09.2018 तक)
1. प्रिंसिपल के पदों की भर्ती के लिए आयुसीमा न्यूनतम 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष है
2. वाईस प्रिंसिपल के पदों के लिए न्यूनतम आयुसीमा 35 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 45 वर्ष है
3. पीजीटी के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है
4. टीजीटी और लाइब्रेरी हेड के लिए अधिकतम आयुसीमा 35 वर्ष रखी गई है
5. प्राइमरी टीचर के पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष गई है
KVS में कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय केवीएस भर्ती द्वारा अंतिम तिथि 13 सितंबर 2018 तक KVS की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन 24 अगस्त 2018 प्रारंभ होंगे
केंद्रीय विद्यालय (केवीएस) की ऑफिसियल वेबसाइट: http://kvsangathan.nic.in
यह पढ़े
इलाहाबाद हाईकोर्ट ट्रांसलेटर और लीगल असिस्टेंट के पदों की भर्ती
SSC कांस्टेबल जीडी 54953 पदों की भर्ती