ज्वाइन इंडियन आर्मी, आर्मी रैली भर्ती 2018

ज्वाइन इंडियन आर्मी 2018, इंडियन आर्मी जॉब्स पाने का मौका, भारतीय सेना में 10वी पास उम्मीदवारों के लिए कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार इंडियन आर्मी भर्ती 2018 में सोल्जर जीडी, सोल्जर टेक्नीकल, सोल्जर टेक्नीकल (हथियार परीक्षा), सैनिक नर्सिंग सहायक/एनए पशु चिकित्सा, सैनिक क्लर्क/एसकेटी, सोल्जर ट्रेड्समैन के कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं जिसकी अंतिम तिथि 24 फरवरी 2018 बताई गई है, इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी ज्वाइन करने के लिए आवेदन भरने से पहले सभी मापदंडो की जानकारी पढ़ लें

ज्वाइन इंडियन आर्मी: Indian Army Bharti, आर्मी रैली भर्ती 2018

संस्था का नाम इंडियन आर्मी
पद का नाम जीडी, टेक्नीकल,
नर्सिंग,
क्लर्क, ट्रेड्समैन
पद की संख्या जानकारी नहीं
शैक्षिक योग्यता 8वीं, 10वी, 12वी पास
नौकरी का स्थान आल इंडिया
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 24 फरवरी 2018

शैक्षिक योग्यता और अनुभव: आर्मी रैली भर्ती 2018 में आवेदन भरने के लिए शैक्षिक योग्यता

1. सोल्जर जीडी के पदों पे आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार प्रतेक सब्जेक्ट्स में 33% अंको के साथ में 10वी में 45% अंको से पास होना चाहिए या 12वी पास हो

2. सोल्जर नर्सिंग सहायक/एनए पशु चिकित्सा के पदों की भर्ती के लिए उम्मीदवार केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी और इंग्लिश में 40% अंको होने चाहिए और 12वी में 50% अंक

3. सोल्जर टेक्नीकल के पदों की भर्ती के लिए 50% अंको के साथ साइंस से 12वी पास और साथ में केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट्स में 40% अंक होने जरुरी है

4. सोल्जर क्लर्क/एसकेटी के पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 12वी में सभी सब्जेक्ट्स में 60% अंको के साथ पास और साथ ही प्रतेक सब्जेक्ट्स में 50% अंक होने जरुरी है

5. सोल्जर ट्रेड्समैन में आवेदन भरने के लिए 10वीं पास (8वीं पास हाउस कीपर और मैस कीपर में आवेदन भरने के लिए)

ज्वाइन इंडियन आर्मी शारीरिक मापदंड:

पद  लंबाई
cms
वजन
Kgs
चेस्ट
cms
82
जीडी 160 48 77
टेक 157 48 77
टेक हथियार परीक्षा 157 48 77
नर्सिंग सहायक 160 48 77
क्लर्क, एसकेटी 160 48 77

चयन: दस्तावेजो का परिक्षण और मेडिकल परीक्षा के बाद उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा ली जाएगी

भर्ती का सस्थान: तेज़पुर

आर्मी रैली भर्ती 2018 में आवेदन कैसे करें इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पे जा के 24 फरवरी 2018 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

आर्मी रैली भर्ती 2018 में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण सुचना

1. पूर्ण भर्ती प्रक्रिया कम्प्यूटरीकृत और इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के आधार पर होगी, गलत तरीके से छेड़खानी करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी

2. उम्मीदवारों द्वारा प्रस्तुत सभी दस्तवेजो को सरकार द्वारा सत्यापन के लिए भेजे जायेगे हैं

3. फ्रॉड उम्मीदवारों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी

4. ज्वाइन इंडियन आर्मी के सभी लिखित परीक्षाओं के लिए कई प्रकार के उत्तर दिए जाएंगे, जिनमे गलत उत्तर के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी

यह पढ़े:

रोजगार समाचार 2018
सीआईएसएफ भर्ती 2018
Latest Government Jobs 2018 Notification

Similar Posts

12 Comments

  1. ग्राम अकोल्ही पोस्ट राजेडीहा तहसील बासी जनपद सिद्धार्थनगर ९५५५४४२२८२४

  2. Ravi sen जिला सतना मध्य प्रदेश थाना राजनगर ग्राम पंचायत सोनाली

  3. Ravi sen जिला सतना मध्य प्रदेश ग्राम पंचायत सनौली थाना रामनगर जिला सतना

  4. Thanks, मैं अरुणाचल प्रदेश पुलिस भर्ती 2018 ज्वाइन करुगा सर

  5. 8th pass job chaiya I’m tiharjail technical job completed

    1. Hi Javed ahmed,

      Indian army me join kar skte hain, ye 8th pass job hi hai. article check karein.

  6. ok Sir,

    मै अप्लाई कर चूका हु

    1. नडियादा छोटा गढी बासवाङा 9799785460 8 पस

      1. उपर बताये गये मापदंडो के आधार पर आवेदन करें

  7. Sir मैं इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2018 में ज्वाइन करना चाहता हूँ, प्लीज नई भर्ती की अपडेट करें 2018 के लिए

  8. I Am Sajjan Jha 8thpass age35

    1. Hi Sajjan jha,

      आर्मी भर्ती में अप्लाई करने के लिए उपर दिए स्टेप्स को फॉलो करें.

Leave a Reply