भेल भर्ती 2018

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में 10वी पास उम्मीदवारों के लिए अपरेंटिसशिप ट्रेनी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं, जारी विज्ञापन के अनुसार BHEL ने अपरेंटिस के 271 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमे आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2018 बताई गई, इच्छुक उम्मीदवार भेल भर्ती 2018 के लिए रखे मापदंडो के अनुसार आवेदन भरें

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भर्ती: BHEL Bharti 2018, भेल भर्ती 2018

संस्था का नाम भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
पदों के नाम अपरेंटिसशिप ट्रेनी
कुल पद 271 पद
शैक्षिक योग्यता 10वी पास, आई.टी.आई
नौकरी का संस्थान हरिद्वार
आवेदन भरने की अंतिम तिथि 28 फ़रवरी 2018

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

1. BHEL Bharti 2018 में ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रारंभिक तिथि: 14 फ़रवरी 2018
2. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि: 23 फ़रवरी 2018
3. पावती पर्ची और अन्य दस्तावेज जमा करने की तिथि : 28 फ़रवरी 2018
4. इंटरव्यू लिस्ट घोषणा होने की तिथि: 19 मार्च 2018
5. इंटरव्यू की तिथियाँ: 26 मार्च 2018 से 29 मार्च 2018 तक
6. अंतिम परिणाम की घोषणा  तिथि: 03 अप्रैल 2018
7. BHEL ज्वाइन करने की तिथि : 10 अप्रैल 2018 से 16 अप्रैल 2018 तय की गई है

पदों की संख्या और विवरण:

ट्रेड पद
फिटर 90 पद
टर्नर 24 पद
वेल्डर 27 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 30 पद
मशीनिष्ट 80 पद
ड्राफ्ट्समैन(मैकेनिकल) 3 पद
इलेक्ट्रॉनिक्स 1 पद
मोटर मेकेनिक 1 पद
फाउंड्रीमेन 9 पद
पैटर्न मेन 2 पद
फोर्जर और हीट ट्रीटमेंट 4 पद

शैक्षिक योग्यता: भेल भर्ती 2018 में अपरेंटिसशिप ट्रेनी के पदों पर आवेदन भरने के लिए इच्छुक उम्मीदवार मान्यताप्राप्त संस्था से 10वी पास हो और साथ ही एनसीवीटी मान्यताप्राप्त संस्था से 2015, 2016 और 2017 में आई.टी.आई पास किया हो, इलेक्ट्रीशियन, ड्रॉफ्टसमेन(मेकेनिकल) और वेल्डर के पदों के लिए एससीवीटी मान्यताप्राप्त संस्था से 2015, 2016 और 2017 में आई.टी.आई पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं

आयु सीमा: BHEL भर्ती 2018 में आवेदन भरने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है

ऐसे करें आवेदन: भेल भर्ती 2018 में आवेदन भरने के लिए BHEL की ऑफिसियल वेबसाइट https://careers.bhelhwr.co.in पे जा के ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकल के 28 फ़रवरी 2018 तक आवेदन फॉर्म और आवश्यक दस्तावेजों को नीचे दिए पते पर भेज दें

BHEL में आवेदन भेजने का पता:

उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन-भर्ती), रूम नंबर 29, ग्राउंड फ्लोर,
मानव संसाधन विभाग, मुख्य प्रशासनिक भवन, बी.एच.ई.एल,
हीप, रानीपुर, हरिद्वार, उत्तरखंड-249403




BHEL के अनिय पदों की भर्ती के लिए नीचे चेक करें

BHEL में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पदों की भर्ती के लिए आवेदन

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड BHEL ने 10वीं पास वालो के लिए 770 पदों पर जॉब वैकेंसी निकाली है। यह जॉब वैकेंसी BHEL ने तिरुचिरापल्ली ब्रांच के लिए निकाली है जिसमे उम्मीदवारों से ट्रेड अप्रेंटिसशिप पोस्‍ट के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन भरने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2017 हैं

संस्थान का नाम : भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड BHEL

पद का नाम: ट्रेड अप्रेंटिसशिप

शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास होना अनिवार्य है

आयु सीमा: 18 साल के 27 साल के बीच चाहिए

अंतिम तिथि: 20 अप्रैल, 2017

कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप वेबसाइट पे जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

भारत सरकार के अप्रेंटिसशिप वेबसाइट:http://www.apprenticeship.gov.in पर जाकर आवेदन करें

यह पढ़े:

सी आई एस एफ भर्ती 2018
BSF Bharti 2018
सरकारी नौकरी 2018

Similar Posts

2 Comments

  1. sir, BHEL Bharti 2018 kaun se location ke liye hai.

    1. BHEL हरिद्वार के लिए आई है

Leave a Reply