रिलायंस जियो ने निकाली जॉब वैकेंसी। पहले तो रिलायंस जियो ने अपने वेलकम ऑफर से ग्राहकों को बड़े स्तर पर आकर्षित किया और अब युवाओं के लिए जॉब वैकेंसी भी निकाल कर नौकरी दे रहा है।
आपको बता दें की रिलायंस जियो देश के लगभग 20000 शहरों और 2 लाख से अधिक गांवों में पहुंच चूका है। फ्री डेटा के बाद अब रिलायंस जिओ 12वीं पास वालो को नौकरी भी दे रहा है, जिसमे रिलायंस जियो ने 12वीं पास से लेकर उच्च डिग्री वाले उम्मीदवारों से भी आवेदन मांगे हैं।
रिलायंस जियो ने इन पदों पर जॉब वैकेंसी निकाली है..
संस्थान का नाम – रिलायंस जियो
पदों का नाम –
- जेसी मर्चेन्ट लीड
- जेसी मोबिलिटी सेल्स लीड
- जेसी सीनियर डिजीटल सेल्स स्पेशलिस्ट
- जेसी डिजिटल सेल्स स्पेशलिस्ट
- जेसी सीनियर एंटरप्राईस डीएसएस
- जेसी कनेक्टविटी सेल्स लीड
- मैनेजर चैनल सेल्स
- क्लस्टर सेल्स मैनेजर टैक पार्क मेट्रो
- स्टेट टीम लीडर एंटरप्राईजेस मेट्रो और भी अन्य पद।
शैक्षिक योग्यता – 12वीं पास
कैसे करें आवेदन: इच्छुक उम्मीदवार रिलायंस जियो की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट: https://careers.jio.com/ पर जाकर आवेदन करें।
यह पढ़े:
- भारतीय डाक विभाग 10वीं पास के लिए जॉब वैकैंसीय
- 10वीं पास के लिए CRPF में कई पदों पर जॉब वैकेंसी
- एश्ले ग्राहम के बोल्ड लुक ने किया फैन्स को दीवाना
Job Vacancy: 10वीं पास के लिए भारतीय वायुसेना में जॉब वैकेंसी
10+2 रिलायंस जियो में नौकरी करना चाहता हूँ सर, रिलायंस जियो जॉब की आगामी भर्तियो के बारे में प्लीज अपडेट कर दें
Hey, thanks for the article post.Much thanks again. Want more.