CRPF Bharti 2020

सीआरपीएफ (CRPF) में 12वीं कक्षा पास उम्मीदवारों के लिए इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, ASI, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के आदि पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 बताई गई है

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF भर्ती 2020)

संस्था का नाम CRPF
पद की संख्या 800 पद
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020

पदों का विवरण

इंस्पेक्टर (Dietician): 01 पद

सब इंस्पेक्टर (Staff Nurse): 175 पद

सब इंस्पेक्टर (Radiographer): 08 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Pharmacist): 84 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Physio–therapist): 05 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Dental): 04 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Laboratory Technician): 64 पद

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Electro Cardiography Technician): 01 पद

हेड कांस्टेबल (Physiotherapy Assistant/ Nursing Assistant/ Medic): 99 पद

हेड कांस्टेबल (ANM/Midwife): 3 पद

हेड कांस्टेबल (Dialysis Technician): 8 पद

हेड कांस्टेबल (Junior X-ray Assistant): 84 पद

हेड कांस्टेबल (Laboratory Assistant): 5 पद

हेड कांस्टेबल (Electrician): 1 पद

हेड कांस्टेबल (Steward): 3 पद

कांस्टेबल (Masalchi): 4 पद

कांस्टेबल (Cook): 116 पद

कांस्टेबल (Safai Karamchari): 121 पद

कांस्टेबल (Washerman): 5 पद

कांस्टेबल (W/C): 3 पद

कांस्टेबल (Table Boy): 1 पद

हेड कांस्टेबल (Veterinary): 3 पद

हेड कांस्टेबल (Lab Technician): 1 पद

हेड कांस्टेबल (Radiographe): 1 पद

आयु सीमा

: आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गई है (पदों के अनुसार)

वेतन

1. इंस्पेक्टर (Dietician) के पद के लिए वेतन लेवल 7 के अनुसार 44900 रूपए प्रतिमाह से 142400 रूपए प्रतिमाह रखा गया है 

2. सब इंस्पेक्टर (Staff Nurse) और सब इंस्पेक्टर (Radiographer) के पदों के लिए वेतन लेवल 6 के अनुसार 35400 रूपए प्रतिमाह से 112400 रूपए प्रतिमाह है

  3. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Pharmacist), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Physio–therapist), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Dental Technician), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Laboratory Technician) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Electro Cardiography) के पदों के लिए वेतन लेवल 5 के अनुसार 29200 रूपए प्रतिमाह से 92300 रूपए प्रतिमाह रखा गया है

     4. हेड कांस्टेबल (Physiotherapy Assistant), हेड कांस्टेबल (ANM/Midwife), हेड कांस्टेबल (Dialysis), हेड कांस्टेबल (JuniorX-ray Assistant), हेड कांस्टेबल (Laboratory Assistant), हेड कांस्टेबल (Electrician), हेड कांस्टेबल (Steward), हेड कांस्टेबल (Veterinary), हेड कांस्टेबल (Lab Technician) और हेड कांस्टेबल (Radiographe) के पदों के लिए वेतन लेवल 4 के अनुसार 25500 रूपए प्रतिमाह से 81100 रूपए प्रतिमाह होगा

5. कांस्टेबल (Masalchi), कांस्टेबल (Cook), कांस्टेबल (Safai Karamchari), कांस्टेबल (Washerman), कांस्टेबल (W/C) और कांस्टेबल (Table Boy) के लिए वेतन लेवल 3 अनुसार 21700 रूपए प्रतिमाह से 69100 रूपए प्रतिमाह निर्धारित किया है

शैक्षिक योग्यता

इंस्पेक्टर (Dietician): B.Sc के साथ डायटेटिक्स में डिप्लोमा किया होना चाहिए

  सब इंस्पेक्टर (Staff Nurse): 12वी क्लास पास के साथ-साथ नर्शिंग में 3 वर्ष का डिप्लोमा किया होना चाहिए

सब इंस्पेक्टर (Radiographer): 10वी या 12वी पास के साथ साथ उम्मीदवार ने 2 वर्ष का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स किया चाहिए

  असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (Pharmacist): 12वी पास के साथ 2 वर्ष का डिप्लोमा चाहिए

  अधिक जानकारी के लिए ऑफिसियल वेबसाइट चेक करें.

CRPF में कैसे करें आवेदन

CRPF के पदों पे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म 31 अगस्त या 31 अगस्त से पहले नीचे दिए पते पे भेजना होगा 

DIGP, Group Centre, CRPF, Bhopal, Village-Bangrasia, Taluk-Huzoor, District-Bhopal, M.P.-462045

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की ऑफिश‍ियल वेबसाइट: crpf.nic.in

Similar Posts

2 Comments

  1. kab tak Bharti aayega sariye

    1. CRPF में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है, जल्द से जल्द आवेदन करें

Leave a Reply